15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2021 Range Rover Velar: JLR लेकर आयी सबसे एडवांस्ड SUV, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

2021 Range Rover Velar: जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया ने रेंज रोवर वेलार का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये से शुरू है. नयी रेंज रोवर वेलार 3D सराउंड कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन जैसे नये फीचर्स से लोडेड है. यह SUV फुजी व्हाइट, पोर्टोफिनो ब्लू, सार्तोरिनी ब्लैक और सिलिकॉन सिल्वर इन 4 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी.

2021 Range Rover Velar: जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया ने रेंज रोवर वेलार का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये से शुरू है. नयी रेंज रोवर वेलार 3D सराउंड कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन जैसे नये फीचर्स से लोडेड है. यह SUV फुजी व्हाइट, पोर्टोफिनो ब्लू, सार्तोरिनी ब्लैक और सिलिकॉन सिल्वर इन 4 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी.

2021 रेंज रोवर वेलार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 247hp का पावर और 365Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका 2.0 लीटर का डीजल इंजन 177hp का पावर और 430Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. मोटर 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लिंक्ड है और इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है.

रेंज रोवर वेलार में 5 सीटर केबिन है. इसमें 12 स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. जेएलआर की इस एसयूवी में 10.0 इंच Pivi Pro टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है.

Also Read: Land Rover Defender SUV पर हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी को टेस्ट करेगी कंपनी, सामने आयी यह जानकारी

भारत में लैंड रोवर शृंखला में रेंज रोवर इवोक (59.04 लाख रुपये से शुरू), डिस्कवरी स्पोर्ट (65.30 लाख रुपये से शुरू), डिफेंडर 110 (83.38 लाख रुपये से शुरू), रेंज रोवर स्पोर्ट (91.27 लाख रुपये से शुरू) और रेंज रोवर (2.10 करोड़ रुपये से शुरू) शामिल हैं. जेएलआर देश भर में 24 डीलरशिप से अपनी कारों की बिक्री करती है.

जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, रेंज रोवर एसयूवी भारत की सबसे महत्वाकांक्षी एसयूवी में से एक है. अपने सबसे अलग हटकर शानदार डिजाइन, लक्जरी और तकनीक के चलते यह पसंदीदा एसयूवी बन गई है. रेंज रोवर ने अपने नये अवतार में आधुनिक टेक्नोलॉजी और कस्टमर्स को सुविधाएं देने के नये फीचर्स शामिल किये हैं, जिससे रेंज रोवर वेलार की जरूरत पहले की तुलना में अब काफी बढ़ गई है और अब इसे काफी लोग पसंद करने लगे हैं.

Also Read: Jaguar Land Rover ने नये अवतार में लॉन्च की Range Rover SUV

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें