17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मी डायलॉग के चक्कर में बुरे फंसे ‘डिस्को डांसर’, जन्मदिन पर HC में मिथुन चक्रवर्ती को देनी पड़ी सफाई

Mithun Chakraborty News: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर 7 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान में मेगा रैली की थी. इस रैली में फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हुए थे. इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने भाषण दिया और ‘मारबो एखाने लाश पोरबे शोशाने’ (मारूंगा यहां और लाश गिरेगी श्मशान में) डायलॉग भी सुना दिया. इसी को लेकर मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले को लेकर बुधवार को मिथुन चक्रवर्ती ने कलकत्ता हाईकोर्ट में सफाई दी.

Mithun Chakraborty News: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर 7 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान में मेगा रैली की थी. इस रैली में फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हुए थे. इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने भाषण दिया और मारबो एखाने लाश पोरबे शोशाने (मारूंगा यहां और लाश गिरेगी श्मशान में) डायलॉग भी सुना दिया. इसी को लेकर मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामले को लेकर बुधवार को मिथुन चक्रवर्ती ने कलकत्ता हाइकोर्ट में सफाई दी. जस्टिस तीर्थंकर घोष की अदालत में मिथुन दा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित हुए और अपनी बातों को रखा. बुधवार (16 जून) को ही मिथुन दा अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इसी दिन उन्हें सफाई भी देनी पड़ी.

Also Read: असम में मिले किंग कोबरा का मिथुन चक्रवर्ती से कनेक्शन, Twitter पर यूजर्स की गुहार- ‘रिलीज Mithun सर….’
खुद को बोला कोबरा तो थाने में पहुंचा मामला

दरअसल, 7 मार्च की ब्रिगेड रैली में मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया और जब मंच संभाला तो अपने स्टाइल में भाषण भी दिया. मिथुन दा का भाषण हो और उसमें डायलॉग ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. भीड़ की तालियों के बीच मिथुन दा ने अपनी फिल्म का डायलॉग- मारबो एखाने लाश पोरबे शोशाने (मारूंगा यहां और लाश गिरेगी श्मशान में) सुना दिया. मिथुन चक्रवर्ती यहीं नहीं रूके. उन्होंने एक और डायलॉग दिया- आमी जाल डोड़ा नॉय, आमी जात गोखरो, एक छोबोले छोबी ( मैं पानी वाला डोड़वा सांप नहीं हूं. मैं कोबरा हूं. मेरे एक दंश से तुम तस्वीर बनकर रह जाओगे). इसी बयान पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ गई. उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया.

Also Read: Bengal Chunav 2021: बंगाल में BJP के CM फेस पर सस्पेंस, TMC की ‘बंगाल की बेटी’ के मुकाबले मिथुन दा?
कोर्ट में बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती की सफाई

मिथुन दा के डायलॉग के खिलाफ टीएमसी यूथ विंग ने कोलकाता मानिकतला थाने में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. बीजेपी नेता और फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती पर आरोप लगाया गया था कि उनके भाषण की वजह से ही पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है. इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने मिथुन चक्रवर्ती को ईमेल एड्रेस देने को कहा था ताकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान वो मौजूद हो सकें. इस मामले के खिलाफ मिथुन दा ने कलकत्ता हाईकोर्ट से फरियाद की थी. मिथुन दा ने कहा था कि उन्होंने अपनी फिल्म के डायलॉग को बोला था. उनका इरादा किसी भी तरह से लोगों की भावना भड़काने का नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें