12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से पटना जिले के सभी सेंटरों पर आन स्पाट रजिस्ट्रेशन के बाद लगेगा कोरोना का टीका

पटना में बुधवार से सभी सेंटरों पर आॅन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलने लगेगी. यह सुविधा अब 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को भी मिलेगी.

पटना. पटना में बुधवार से सभी सेंटरों पर आॅन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलने लगेगी. यह सुविधा अब 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को भी मिलेगी. हालांकि जो लोग आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लाॅट बुक करवा कर सेंटर जाना चाहते हैं, वे अब भी करवा सकते हैं. आॅन स्पाॅट रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होने से इसका फायदा कम पढ़े लिखे लोगों, इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करने वालों को खासतौर से होगा.

अब कोरोना वैक्सीन लेने के लिए उन्हें सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर सेंटर पर जाना होगा. वे अपनी सुविधा के मुताबिक किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जा सकते हैं. होटल पाटलिपुत्र अशोक और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 24 घंटे वैक्सीनेशन हो रहा है.

यहां बिना पहले से कोई रजिस्ट्रेशन करवाये किसी भी समय अगर कोई व्यक्ति सिर्फ आधार कार्ड लेकर जाता है तो वैक्सीन दे दी जायेगी. इधर, पटना में तीसरे दिन मंगलवार को वैक्सीनेशन अभियान धीमा रहा. सिर्फ 11117 को ही वैक्सीन लगायी जा सकी.

पटना को मिले वैक्सीन के करीब डेढ़ लाख डोज

पटना में वैक्सीनेशन अभियान फिर एक बार तेज गति से बढ़ने जा रहा है. बुधवार से जिले के सभी सेंटरों पर वैक्सीन आसानी से मिलने लगेगी. मंगलवार को पटना को वैक्सीन की नयी खेप मिल गयी है. जिले को कोविशील्ड के 51 हजार डोज और कोवैक्सीन के एक लाख तीन हजार डोज मिले हैं. इनके आने के बाद अभियान अब तेजी से आगे बढ़ेगा.

जिले में वैक्सीनेशन को बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा पहुंचाने के लिए सेंटरों की संख्या बढ़ायी गयी है. पटना शहरी क्षेत्र में 61 सेंटर कार्यरत हैं. इसके साथ ही जिले में कुल 208 सेंटर काम कर रहे थे. बुधवार से जिले के सभी 23 प्रखंडों में जीविका दीदी और शिक्षकों के लिए एक-एक सेंटर काम करने लगेगा. इन सेंटरों पर सिर्फ इन्हें ही वैक्सीन लगायी जायेगी. इस तरह से 46 और भी सेंटर बढ़ने के बाद कुल सेंटरों की संख्या 254 हो जायेगी.

आज वैक्सीनेशन के मेगा इवेंट का आयोजन

जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को मेगा इवेंट का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रत्येक प्रखंड अंतर्गत टीकाकरण का विशेष अभियान चलेगा. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में दो स्टैटिक केंद्र बनाये जायेंगे तथा चार मोबाइल टीमें कार्यरत रहेंगी, जिनके द्वारा लक्षित समूह को मेगा प्लान के तहत वैक्सीन लगायी जायेगी. दो स्टेटिक टीम में एक टीम जीविका दीदी के लिए कार्य करेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें