-
जिस जमीन को लेकर ट्रस्ट पर आरोप लगे, उसे 2011 में सपा नेता ने 2 करोड़ में खरीदा
-
आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री से हैं रिश्ते
-
घोटाले की आंच समाजवादी पार्टी तक पहुंच चुकी है
Ram Mandir Nirman: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन में घोटाले को लेकर राजनीति गरम है. इस घोटाले की आंच समाजवादी पार्टी (samajwadi party, akhilesh ) तक पहुंच चुकी है. एक मीडिया ग्रुप ने मामले की पड़ताल की जिसके बाद कई बातें सामने आने लगी है. पड़ताल के दौरान पता चला है कि जिस 100 बिस्वा यानी करीब 3 एकड़ जमीन को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जा रहे हैं, उसे 2011 में समाजवादी पार्टी के नेता सुल्तान अंसारी ने खरीदा था और इसके लिए उन्होंने दो करोड़ रुपये की राशी अदा की थी. सुल्तान ने ही इस जमीन को राम मंदिर ट्रस्ट को 18.5 करोड़ रुपये में बेचने का काम किया है.
मीडिया पड़ताल से यह बात भी सामने आई है कि ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ‘पवन’ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सुल्तान के बहुत करीबी हैं. हालांकि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा है कि ये आरोप तथ्यों के आधार पर लगाया गया है…ऐसा नहीं है कि आरोप सुल्तान अंसारी के कहने पर लगाया जा रहा है. पांडेय ने कहा बातचीत के क्रम में बताया कि अब तक राम मंदिर जमीन को लेकर 50 से ज्यादा रजिस्ट्री हुई है. सबकी जांच करवाई जानी चाहिए…इसके बाद साफ हो जाएगा कि लगाये गये आरोप सही है या नहीं….
इधर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में जमीन विवाद पर कहा है कि ट्रस्ट के सभी सदस्यों को इस्तीफा दे देना चाहिए…
चंपत राय की क्या आई प्रतिक्रिया : इधर, जमीन विवाद पर चंपत राय ने कहा है कि सारे आरोप भ्रामक हैं….लोगों को झांसे में नहीं आना चाहिए… रामजन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि हम पर तो महात्मा गांधी की हत्या करने का आरोप भी लगाया गया था… हम आरोपों से नहीं घबराते… मैं इन आरोपों का अध्ययन और उनकी जांच करूंगा…उन्होंने कहा कि हम पर आरोप लगते ही रहते हैं… 100 साल से आरोप ही देख रहे हैं.. हम पर महात्मा गांधी की हत्या के भी आरोप लगे हैं.. हम आरोप से चिंता नहीं करते.. आप भी मत कीजिए…
क्या लगा है आरोप : यहां चर्चा कर दें कि संजय सिंह ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया है कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपये कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपए में खरीदने का काम किया है. आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाने के बाद कहा है कि यह सीधे-सीधे मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराये.
Posted By : Amitabh Kumar