बिहार में मानसून सक्रिय है. पिछले 24 घंटे में राज्य के कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई. मानसून की बारिश के दौरान आसमान से आफत भी गिर रही है. पिछले साल की तरह इस साल भी ठनका गिरने से मौत का सिलसिला शुरू हो चुका है. मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से प्रदेश में 5 लोगों की मौत हो गई. बारिश और ठनके की बढ़ती आशंका को देखते हुए सूबे में 18 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सूबे में मानसून के आगमन के साथ हो रही बारिश के दौरान विभिन्न जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी. कैमूर में बरगद के पेड़ पर ठनका गिरने से उसके नीचे छिपे करीब डेढ़ दर्जन लोग झुलस गये. इनसे एक युवक की मौत हो गयी. कैमूर के रामगढ़ थानाक्षेत्र में पेड़ के नीचे खेल रही किशोरी पर ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी. इधर, मधेपुरा के कुमारखंड में घास काट घर लौट रही महिला ठनका के चपेट में आ गयी. बांका जिले के धुसरी बहियारी में मवेशी चरा रहे वृद्ध की ठनका से मौत हो गयी.वहीं सारण के परसा स्थित प्रसादी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 55 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है.
रामपुर (कैमूर). ठनका गिरने से बरगद के पेड़ के नीचे छिपे लगभग डेढ़ दर्जन लोग झुलस गये. इसमें एक 23 वर्षीय युवक की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. वहीं, एक युवक की हालत गंभीर बतायी जाती है. घटना सोमवार को करमचट थाना क्षेत्र अंतर्गत भीतरीबांध पंचायत के बाराडीह गांव की बतायी जाती है. मृतक बाराडीह गांव के ललन चौधरी का बेटा पिंटू चौधरी बताया जाता है. वहीं, सनमुख चौधरी का गंभीर हालत में चेनारी के पीएचसी में इलाज चल रहा है. शेष घायलों में सुनील चेरो, बिरजु चेरों, बच्चों में अध्य चेरो, सुनील कुमार समेत डेढ़ दर्जन शामिल है.
Also Read: Monsoon 2021: मानसून की बारिश में आज भी भिंगेगा बिहार, कई जिलों में होगी भारी बारिश, राज्य में अलर्ट जारी
रामगढ़ (कैमूर). रविवार की दोपहर तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र की अहिवास पंचायत अंतर्गत नावानगर गांव में पेड़ के नीचे खेल रही एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गयी. मृतका गांव के विजयी बिंद की बेटी लक्ष्मीना कुमारी बतायी जाती है. लक्ष्मीना कुमारी अपनी सखियों के साथ घर से महज 10 फुट की दूरी पर पेड़ के नीचे खेल रही थी. इसी बीच चली तेज हवा व बारिश के दौरान बिजली की चमक को देख सारी बच्चियां अपने अपने घर को भागने लगी. लक्ष्मीना भी घर की तरफ निकली ही थी कि अचानक आकाशीय बिजली सीधे उस पर जा गिरी.
कुमारखंड (मधेपुरा). बेलारी ओपी अंतर्गत रानीपट्टी सुखासन पंचायत में सोमवार को बहियार से घास लेकर लौट रही महिला की वज्रपात से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड 10 निवासी पंकज यादव की पत्नी सोनी कुमारी (28) वर्ष बहियार में मूंग तोड़वाने गयी थी. सुबह करीब साढ़े दस बजे बारिश शुरू हो गयी तो खेत में पशु चारा के लिए काटे घास लेकर लौटने लगी. इसी दौरान वज्रपात हो गया. इससे महिला झुलस गयी. परिजनों ने इलाज के लिए बेलारी स्थित एक निजी क्लिनिक ले गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. ओपी अध्यक्ष टीएन शर्मा ने बताया कि परिजन ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया.
फुल्लीडुमर (बांका). थाना क्षेत्र अंतर्गत धुसरी बहियार में सोमवार की शाम वज्रपात से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी सरयुग यादव ने घर के बगल स्थित बहियार में अपना मवेशी को चरा रहा था. इसी क्रम में अचानक हुए वज्रपात की चपेट में वे आ गये और उनकी मौत हो गयी. वहीं गांव वाले ने जोर की आवाज सुनते ही जैसे बहियार की ओर देखा तो खेत में सरयुग यादव मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. हालांकि परिजन व ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
POSTED BY: Thakur Shaktilocha