23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Final : विजेता टीम की प्राइज मनी विराट कोहली की आईपीएल सैलरी से भी कम, देखें ड्रॉ या टाई होने पर किये क्या मिलेगा

ICC announces, prize money, World Test Championship Final, winner and runner-up, Winning team's prize money, less than Virat Kohli IPL salary भारत और न्यूजीलैंड के 18 जून से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. दोनों टीमें जमकर अभ्यास भी कर रही हैं. इधर आईसीसी ने इस महामुकाबले के लिए प्राइज मनी (prize money) की घोषणा कर दी है. लेकिन प्राइज मनी को देखेंगे आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फाइनल जीतने वाली टीम को जीतना प्राइज मनी दिया जाएगा, उससे कहीं अधिक तो विराट कोहली की आईपीएल सैलरी है.

भारत और न्यूजीलैंड के 18 जून से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. दोनों टीमें जमकर अभ्यास भी कर रही हैं. इधर आईसीसी ने इस महामुकाबले के लिए प्राइज मनी (prize money) की घोषणा कर दी है. लेकिन प्राइज मनी को देखेंगे आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फाइनल जीतने वाली टीम को जीतना प्राइज मनी दिया जाएगा, उससे कहीं अधिक तो विराट कोहली की आईपीएल सैलरी है.

दरअसल आईसीसी ने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली टीम को टेस्ट चैंपियनशिप गदा और 16 लाख डॉलर (लगभग 11.72 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि दी जाएगी. जबकि हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (लगभग 5.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

आईसीसी ने बताया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भाग लेने वाले 9 देशों में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 4.5 लाख डॉलर (लगभग 3.3 करोड़ रुपये) दिया जाएगा. जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 3.5 लाख डॉलर (लगभग 2.5 करोड़ रुपये) दी जाएगी. पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को दो लाख डॉलर (लगभग 1.46 करोड़ रुपये) और बाकी बचे चारों टीमों को एक-एक लाख डॉलर (लगभग 73 लाख रुपये) दिये जाऐंगे.

Also Read: WTC फाइनल के लिए तैयार हो रही बेहद खतरनाक पिच ! बढ़ सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें

ड्रॉ या टाई होने पर क्या होगा ?

अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ड्रॉ या टाई पर समाप्त होता है, तो फाइनल खेलने वाली टीमों में पहले और दूसरे स्थान के लिए जारी पुरस्कार राशि को विभाजित कर दिया जाएगा और दोनों टीमें गदा साझा करेंगी.

गौरतलब है आईसीसी के पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 टीमों ने हिस्सा लिया. करीब दो साल के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल पर पहुंची हैं. भारत प्वाइंट टेबल पर पहले स्थान और न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें