मुंबई : आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके फॉलोअर की संख्या भी काफी है. सीएट टायर के मालिक हर्ष गोयनका ने एक ट्वीट कर टायर के अनूठे उपयोग का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है.
This use of a tyre I could never have thought of. Hats off to the human imagination !pic.twitter.com/oaSAY7ADhS
— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 13, 2021
हर्ष गोयनका ने ट्वीट कर कहा है कि ”एक टायर के इस तरह प्रयोग के बारे में मैं कभी सोच भी नहीं सकता था. मानव कल्पना को सलाम!” हर्ष गोयनका के ट्वीट किये जाने के बाद कई लोगों ने पुराने टायर को विभिन्न उपयोग में लाये जाने की तस्वीर और वीडियो क्लिप को री-ट्वीट किया है.
हर्ष गोयनका द्वारा सोशल मीडिया में साझा किये गये वीडियो क्लिप में कार के पुराने टायर का उपयोग करके कम मानव श्रम और समय की बचत का संदेश स्पष्ट दिख रहा है. इसमें दिखाया गया है कि एक मजदूर दो बांस और एक पुराने टायर से कैसे कम मानव श्रम में कार्य को अंजाम दे रहा है.
घर बनाने में लगनेवाली ईंट को ऊपर से नीचे लाने के लिए श्रमिक दो बांस को एक साथ ऊपर से नीचे लगा देता है. साथ ही नीचे जहां ईंट को रोकना है, वहां पुराने टायर को स्थापित कर देता है. इससे बांस के सहारे ऊपर से आनेवाली ईंट टायर में लग कर पास के टैंक में गिर जाती है.
ऊपर से नीचे तेजी से आ रही ईंट टायर में लगने के बाद गति अवरोधक का काम करती है. इससे ईंट को नुकसान नहीं हो रहा है. साथ ही मानव श्रम और समय की बचत भी हो रही है. ऊपर से नीचे हजारों ईंट लाने के लिए जहां कई मानव श्रम की जरूरत होती है. वहीं, एक मानव श्रम आसानी से बिना नुकसान के कार्य को अंजाम दे रहा है.
कहा जाता है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. श्रमिक अपनी जरूरत के मुताबिक टायर का इस्तेमाल कर मानव श्रम और समय की बचत की. वहीं, अन्य फॉलोअरों ने भी अपनी-अपनी जरूरत के मुताबिक, पुराने टायर का इस्तेमाल किये जाने की तस्वीर को हर्ष गोयनका के ट्वीट पर री-ट्वीट किया है.
ट्विटर पर साझा किये गये 12 सेंकेंड को मात्र 30 घंटे के अंदर 45 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, 257 लोगों ने री-ट्वीट किया है. जबकि, 2875 लोगों ने लाइक किया है. हर्ष गोयनका द्वारा साझा किया गया यह वीडियो क्लिप मोबाइल मंकी के सीईओ लैरी किम का है. जिन्होंने पिछले माह साझा करते हुए कहा था कि ”वर्क स्मार्ट नॉट हार्ड.”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.