कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान मंगलवार को अनलॉक-2 की नयी गाइडलाइन मंगलवार को जारी की जायेगी. मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में मंगलवार को आहूत क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में इस पर मुहर लगेगी. इसके पहले मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिलों से अनलॉक-1 की रिपोर्ट हासिल कर ली है. इसी के आधार पर अनलॉक-2 के प्रावधानों में कुछ रियायत दी जा सकती है.
राज्य में अनलॉक-1 की तिथि मंगलवार को समाप्त हो रही है. सूत्रों का कहना है कि राज्य में अनलॉक-2 में भी जारी प्रतिबंधों से पूरी तरह से मुक्ति नहीं मिलेगी. दूसरे अनलॉक में कुछ रियायते मिल सकती हैं. क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा. लॉकडाउने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी.
इसको देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में अनलॉक-1 की घोषणा की थी. राज्य में आठ जून से अनलॉक-1 के माध्यम से जनता व कारोबारियों को राहत दी गयी थी. इसकी समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो रही है. यह माना जा रहा है कि नाइट कर्फ्यू में फिलहाल कोई छूट नहीं है. स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को भी अभी बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra