साल 1995 में रिलीज फिल्म त्रिमूर्ति को मुक्ता आर्ट्स के बैनर तले सुभाष घई द्वारा निर्मित और निर्देशन मुकुल आनंद द्वारा किया गया था. जैकी श्राफ, अनिल कपूर और शाहरुख खान के अभिनय से सजी फिल्म त्रिमूर्ति भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी, पर फिल्म से जुड़े ऐसे कई रोचक तथ्य हैं जिनसे आप वाकिफ नहीं होंगे.
अनिल कपूर की भूमिका में दिखने वाले थे संजय दत्त
इस फिल्म में शाहरुख खान के बड़े भाई यानी आनंद के रोल के लिए पहले संजय दत्त को साइन किया गया था. लेकिन बॉम्बे ब्लास्ट केस के चलते उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था. इसलिए बाद में उनका रोल सनी देओल को भी ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने भी इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
आदित्य पांचोली के पास भी गया था आनंद के रोल का ऑफर
इसके बाद आनंद के रोल के लिए आदित्य पंचोली को साइन किया गया था. लेकिन सुभाष घई को लगा की ये रोल अनिल कपूर ज्यादा अच्छे से निभा पाएंगे, इसलिए उन्होंने आदित्य पंचोली की जगह अनिल कपूर को लिया था. जिसके चलते आदित्य पंचोली बहुत गुस्सा हो गए थे और उन्होंने अनिल कपूर को फोन में कई बार धमकी दिया था. फिर ये बात पुलिस तक पहुंची थी और आदित्य पंचोली ने ये स्वीकार किया था की उन्होंने ही अनिल कपूर को फोन में धमकी दी थी.
शाहरुख खान का रोल पहले हुआ था आमिर खान को ऑफर
रोमी का रोल पहले आमिर खान को ऑफर हुआ था. लेकिन छोटा सा रोल होने के कारण उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. फिर उनकी जगह शाहरुख़ खान को लिया गया था. ये फिल्म पहले दिसंबर सन 1994 में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन संजय दत्त के कारण ये फिल्म डिले हुयी थी और फिर दिसंबर सन 1995 में जाकर रिलीज हुयी थी.
Posted By: Shaurya Punj