आज व कल कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
संताल परगना के कई जिलों में अच्छी बारिश, अन्य जिलों में भी दिखा असर
शनिवार व रविवार को मिला कर राजधानी में भी हुई 37.4 मिमी बारिश
Weather Update jharkhand रांची : धनबाद के रास्ते शनिवार को झारखंड में प्रवेश करने के बाद मॉनसून रविवार को राज्य के सभी जिलों में पहुंच गया. इसके असर से पिछले 24 घंटे में संताल परगना समेत राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश दुमका के मोहारो में हुई. यहां मौसम विभाग ने 94.4 मिमी बारिश रिकार्ड की है. इसके अतिरिक्त जरमुंडी में 40 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. इधर, शनिवार और रविवार को मिलाकर रांची में भी करीब 37.4 मिमी बारिश हो चुकी है. अब मॉनसून झारखंड से होते हुए बिहार और यूपी के कई जिलों में प्रवेश कर चुका है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि सोमवार और मंगलवार को झारखंड के कुछ जिलों में वज्रपात हो सकता है. कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी भी विभाग ने दी है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. 16 और 17 जून को राज्य के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 18 जून को राज्य के उत्तर, पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी है.
मॉनसून के प्रवेश के साथ ही राज्य के लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है. राजधानी का अधिकतम तापमान रविवार को 30 डिग्री सेसि से नीचे चला गया. अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 31.5 तथा डालटनगंज का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. डालटनगंज में 24 तथा रांची केवल रविवार के 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक करीब तीन मिमी बारिश हुई.
Posted By : Sameer Oraon