-
बरात की शोभा बढ़ाने को इसमें शामिल हुआ हाथी द्वारचार के दौरान अचानक भड़क गया
-
हाथी ने पंडाल गिरा दिया. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया
-
दूल्हा भी बग्घी से कूदकर भागा
प्रयागराज : बरात की शोभा बढ़ाने को इसमें शामिल हुआ हाथी द्वारचार के दौरान अचानक भड़क गया. उसने पंडाल गिरा दिया. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहां जान बचाने को भगदड़ मच गई. दूल्हा भी बग्घी से कूदकर भागा. दो घंटे उत्पात मचाने के बाद हाथी किसी तरह काबू में आया लेकिन तब तक सारी सजावट व व्यवस्थाएं तहस-नहस हो चुकी थीं. मामला सराय इनायत क्षेत्र के गांव अलमापुर का है.
गांव में साधु दुबे के घर बीती रात थरवई के नारायणपुर के राजेश दुबे के घर से बरात आई थी. बरात में हाथी और घोड़े भी थे. रात तकरीबन साढ़े नौ बजे द्वारचार के दौरान हाथी की आरती उतारी जा रही थी. तभी हाथी भड़क गया. कहा तो यह जा रहा है कि महावत ने हाथी के कान में कुछ कहा उसी के बाद वह भड़का था.
विवाह समारोह में दिखावे से बचें, प्रयागराज के अलमापुर सरायइनायत में बरात मे हाथी हुआ बेकाबू, मचाई जमकर तबाही। बग्गी से भाग निकला दूल्हा नही तो हो सकती थी अनहोनी। pic.twitter.com/Fzzc3UADHy
— निशीकांत त्रिवेदी 🇮🇳 (@nishikantlive) June 12, 2021
भड़के हाथी ने अगले दो घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. शादी में लगाया गया पंडाल गिरा दिया. साथ ही वहां खड़ी टाटा सफारी के साथ ही कई वाहन पलट दिए. भड़के हाथी को देख दूल्हा और शहबाला बग्घी से कूदकर भागे. हाथी के उत्पात के दौरान मची भगदड़ में कई लोग गिरने से जख्मी हो गए. किसी तरह महावत ने काफी देर की मशक्कत के बाद हाथी को काबू में किया. सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी.