-
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 80,834 नए मामले
-
1.3 लाख से ज्यादा मरीज हो गए ठीक, रिकवरी रेट 95.26%
-
3,303 मरीजों की मौत, अबतक 3.70 लाख से ज्यादा जानें गईं
Coronavirus India Cases Update: कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 71 दिन बाद कोरोना संक्रमण के सबसे कम 80,834 नए मामले सामने आए हैं. वहीं रोजाना की संक्रमण दर घटकर 4.25 प्रतिशत हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,94,39,989 हो चुकी है.
आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 3,303 मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,70,384 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमितों की सख्या में कुल 54,531 की गिरावट दर्ज की गयी है. देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 10,26,159 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.49 प्रतिशत है जबकि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.26 प्रतिशत है.
आपको बता दें कि लगातार 31वें दिन रोजाना ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है. स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 2,80,43,446 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है.
Also Read: Coronavirus LIVE : दैनिक मामलों में गिरावट जारी, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 80,834 नए केस, 3303 मौत
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 432 नये मामले सामने आये और इस महामारी से 18 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 432 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 716728 हो गयी जबकि 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9484 हो गयी.
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 79 और मरीजों की मौत हो गई तथा 524 नये मरीज पाए गये. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 79 और मरीजों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से जान गंवाने वाले कुल संक्रमितों की संख्या 21,735 पहुंच गई जबकि 524 नये मरीज मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,02,172 हो गया है.
झारखंड में पिछले 24 घंटों को दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 291 नए मामले सामने आए जबकि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में एक और कोरोना संक्रमित की मौत के बाद राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5082 तक पहुंच गयी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 213 नये मामले आए जो पिछले तीन महीने में एक दिन में आए सबसे कम मामले हैं. वहीं एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 28 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,800 हो गई है.
भाषा इनपुट के साथ
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे एक्टिविटी शुरू की जा रही है. सोमवार से हर दिन मॉल्स और बाजार खुल सकेंगे, लेकिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही इन्हें इजाजत होगी. रेस्टोरेंट को भी 50% सिटिंग कैपेसिटी के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है.