एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से लड़ रही थी. चीन घटिया राजनीतिक साजिश में व्यस्त था. पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण की महामारी फैला कर चीन भारत के पड़ोसी देश में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहा था.
चीन से फैली बीमारी से परेशान नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका भारत के पड़ोसी देशों में कोरोना संक्रमण के वक्त मदद के नाम पर बहलाने में लगा था. पूर्व विदेश सचिव शंशाक ने इस पूरे मामले पर कहा है कि जिस वक्त पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से लड़ रही थी चीन भारत की घेराबंदी की रणनीति पर काम कर रहा था. चीन अमेरिका को पीछे छोड़ना चाहता है. भारत के पड़ोसी देशों के साथ अपने संबंध मजबूत करके चीन खुद को और बड़ा करना में लगा है.
चीन चाहता है कि भारत के पड़ोसी देशों से उसके संबंध बेहतर हो पाकिस्तान को तो चीन ने अपने बस में कर रखा है अब भारत के अन्य पड़ोसी देशों पर उसकी नजर है. बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल में चीन बड़ी निवेश योजना ला रहा है.
इस योजना के जरिये वो ना सिर्फ इन देशों पर अपने नियंत्रण की रणनीति बना रहा है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खुद को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. चीन की रणनीति में नेपाल, श्रीलंका और मालदीव जैसे देश है जहां वो अपनी योजनाओं के जरिये इन देशों को सपने दिखायेगा और सत्ता को प्रभावित करेगा.
चीन इन देशों की मदद सिर्फ जमीन हासिल करने, बंदरगाह बनाने और अपनी सैन्य शक्ति को और मजबूत करने के लिए मदद करता है. इन देशों का इस्तेमाल करके चीन अपनी सैन्य ताकत का बढ़ाता है और दूसरे देशों पर दबाव की रणनीति के तहत काम करता है.
चीन भारत को घेरने की लंबे अरसे से कोशिश कर रहा है. इस कड़ी में उसने सबसे पहले पाकिस्तान को निशाना बनाया. उसकी रणनीति थी कि पाकिस्तान की आर्थिक मदद करके वह हिंद महासागर और प्रशांत महासागर के बीच के मार्गों पर नियंत्रण हासिल कर सकेगा. चीन ने पाकिस्तान के साथ- साथ म्यांमार और श्रीलंका में बंदरगाह बना लिए हैं. अब बांग्लादेश की तरफ चीन की नजर है. चीन नेपाल और भूटान की तरफ भी नजर फेर रहा है लेकिन इन देशों पर भारत का अलग प्रभाव है. अबतक चीन अपनी इस रणनीति में सफल नहीं हो सका है.
Also Read: अब घर – घर जाकर वैक्सीनेशन की तैयारी, इस शहर शुरू हुई योजना- जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
चीन की इस रणनीति का भारत कड़ा जवाब दे रहा है. इन देशों में चीन का प्रभाव कम हो और भारत के पड़ोसी देश चीन की इस चाल को समझ सकें भारत इसके लिए लगातार कोशिश कर रहा है. भारत ने क्वाड के जरिये चीन की रणनीतिक मोर्चेबंदी का संदेश दिया है. भारत ने बांग्लादेश, श्रीलंका,नेपाल,मालदीव में लगातार अपनी सक्रियता बरकरार रखी है. संपर्क परियोजनाओं को गति देने का प्रयास हो रहा है. भारत के कई पड़ोसी देश चीन की इस चाल से वाकिफ है. चीन की इस रणनीति में भारत एक मजबूत दिवार के रूप में खड़ा है.