23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को दिया गया 16 करोड़ का एक इंजेक्शन, बॉलीवुड और किक्रेट स्टार्स ने भी की थी मदद के लिए अपील

बॉलीवुड हस्तियों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो मीडिया में प्रमुखता से यह खबर छपी है. अयांश एक दुर्लभ स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नाम की बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी से लड़ने के लिए और उसे एक इंजेक्शन की जरुरत थी जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये थी.

तीन साल के बच्चे को 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन दिया गया. यह बच्चा दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था जिसके इलाज के लिए बॉलीवुड के हस्तियों ने हाथ बढ़ाया और मदद की अपील भी की. हैदराबाद में रहने वाला 3 साल का अयांश दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था. उनके पिता ने मदद के लिए गुहार लगायी क्योंकि इलाज में होने वाला खर्च वहन नहीं कर सकते थे.

बॉलीवुड हस्तियों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो मीडिया में प्रमुखता से यह खबर छपी है. अयांश एक दुर्लभ स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नाम की बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी से लड़ने के लिए और उसेएक इंजेक्शन की जरुरत थी जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये थी.

अयांश के पिता ने मदद के लिए क्राउडफंडिग के जरिये पैसे जुटाये और दुनिया की सबसे महंगी इंजेक्शन अपने बेटे के लिए हासिल करने में सफल रहे. इंजेक्शन रेनबो चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ने दुर्लभ जीन थेरेपी का सफल ऑपरेशन किया है और इसी दौरान दुनिया की सबसे महंगी दवा जोल्गेन्स्मा (ZOLGENSMA) का इस्तेमाल किया गया.

Also Read:
Pakistan’s Mango Diplomacy : आम से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान की किरकिरी, कई देशों ने लौटाया गिफ्ट

यह इंजेक्शन 9 जून को दी गयी. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने भी इस पर लगभग 6 करोड़ के टैक्स को माफ किया है. सरकार ने भी इस बच्चे तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया. रेनबो हॉस्पिटल्स ने अयांश को इंजेक्शन देने के बाद उन सभी के प्रयासों की सराहना की है जिन्होंने इस मदद के लिए हाथ आग बढ़ाया, उसके माता पिता के धैर्य की तारीफ की है. अयांश के पिता योगेश गुप्ता ने भी उन सभी को धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनके बेटे के इलाज में सहयोग किया, उन्हें दान दिया है.

अयांश को जीवन देने में 62,450 से अधिक लोगों का हाथ है. इनसे इन्हें 14.84 करोड़ रुपये सहयोग के रूप मे मिले थे. इसमें सबसे ज्यादा दान एक व्यक्ति ने दिया है जो 56 लाख रुपये है.इस दवा को अमेरिका से मंगवाया गया था जिसकी कीमत 2,125,000 डॉलर है. यह दवा भारत में उपलब्ध नहीं है.

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी बीमारी में बच्चे की ऊपरी और निचले अंगों की मांसपेशियां कमजोर पड़ने लगी थी. साथ ही उसे सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था. यह बीमारी 10,000 बच्चों मेंसे किसी 1 को हो जाती है. इस वक्त भारत में लगभग 800 बच्चे ऐसे हैं जो इस बीमारी से पीड़ित हैं. इस बीमारी की वजह से ज्यादातर बच्चे दो साल से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाते.

Also Read: Baba Ka Dhaba : कांता प्रसाद ने मांगी यूट्यूबर गौरव से माफी कहा, कभी चोर नहीं बोला

अयांश के लिए ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि क्रिकेट स्टार्स भी मदद के लिए आये गये इनमें विराट कोहली, अजय देवगन, अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अर्जुन कपूर, अनुराग बसु के साथ- साथ आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, दिनेश कार्तिक जैसे कई बड़े नाम शामिल है. इनकी अपील और इनके सहयोग की वजह से इस बच्चे को दवा मिल सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें