11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Tour of Sri Lanka: टीम इंडिया में ना चुने जाने पर राजस्थान रॉयल्स के इस तेज गेंदबाज ने छोड़ा सोशल मीडिया, कहा- आखिर तक लड़ता रहूंगा

India Tour of Sri Lanka: रणजी सीज़न में सबसे अधिक विकेट लेने वाले उनादकट को श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद थी पर गुरूवार को उनकी उम्मीद टूट गयी. इसे बाद उदानकट ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया.

India Tour of Sri Lanka: अगले महीने तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका जाएगी. वहीं इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआइ ने जिस 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है उनमें कई नये खिलाड़ी शामिल हैं जो पहली बार नीली जर्सी में दिखेंगे. वहीं कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें इस दौरे पर जगह नहीं मिली है. जयदेव उनादकट भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली है.

रणजी सीज़न में सबसे अधिक विकेट लेने वाले उनादकट को श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद थी पर गुरूवार को उनकी उम्मीद टूट गयी. इसे बाद उदानकट ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया. जहां उन्होंने लिखा कि वह अपने खेल पर कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे और यह सोचने में समय नहीं बिताएंगे कि उन्हें क्यों नहीं चुना गया या कब उनका मौका आएगा. जयदेव ने सोशल मीडिया पर एक इमोश्नल पोस्ट किया है साथ ही सोशल मीडिया से दूरी बनाने की भी बात कही है.

Also Read: India Tour of Sri Lanka: आ गया टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होंगे सारे मुकाबले

तेज गेंदबाज ने अपने पोस्ट में लिखा कि जब मैं एक बच्चा था, तब मैंने क्रिकेट के प्रति अपना जुनून पाया और खेल के सभी महान खिलाड़ियों को पूरे दिल से मैदान पर खेलते हुए देखकर प्रेरित हुआ. जब मैं छोटा था तो कुछ लोगों ने मुझे एक छोटे से शहर से आकर सपने देखने वाले के रूप में लेबल किया, पर धीरे-धीरे, उनकी धारणा बदल गई. इस खेल ने मुझे इतना कुछ दिया है और एक पल के लिए नहीं पछताउंगा कि क्यों नहीं या मेरा समय कब आएगा और मैंने क्या गलत किया है. उनादकट ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही सोशल मीडिया से ब्रेक लेने के अपने फैसले की भी घोषणा की.

जयदेव उनादकट ने आगे लिखा कि “मैं आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। अपने खेल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और और भी अधिक मेहनत करने का समय है. तब तक, सोशल-मीडिया डिटॉक्स मोड चालू है!” 2019/20 रणजी ट्रॉफी सीज़न में उनादकट सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और सौराष्ट्र में ट्रॉफी जीतने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें