16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Tour of Sri Lanka: पिता चलाते थे ऑटो, खेलने के लिए नहीं थे जूते..2021 में काफी कुछ खोया, अब टीम इंडिया में शामिल हुआ यह गेंदबाज

India Tour of Sri Lanka, Indian Cricket Team Announced, India vs Sri Lanka 2021: बीसीसीआई ने पांच खिलाड़ियों - नीतीश राणा, रुतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया, के गौतम और देवदत्त पडिक्कल को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है.

India Tour of Sri Lanka: आसमानों से कहो अगर हमारी उड़ान देखनी है तो अपना कद उंचा कर ले” ये लाइनें के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) पर बिल्कुल सटीक बैठती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को अगले महीने होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, इस टीम में चेतन का भी नाम है. इस साल फरवरी में हुए आक्शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने चेतन को 1.5 करोड़ में खरीदा था. चेतन की कहानी काफी दर्दभरी है लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने सब मुश्किलों को पार कर अब राष्ट्रीय टीम में जगह बना ली है.

https://twitter.com/fwildecricket/status/1403039069005881349
IPL 2021 में सकारिया ने की थी शानदार गेंदबाजी 

विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है. कोहली एंड कंपनी के जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलना है, ऐसे में धवन टीम का नेतृत्व करेंगे और अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दौरे पर उप कप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई ने पांच खिलाड़ियों – नीतीश राणा, रुतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया, के गौतम और देवदत्त पडिक्कल को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. पहली बार टीम में जगह बनाने वाले इन खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

दर्दभरी है चेतन की कहानी

सैयद मुश्ताक अली टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक सकारिया ने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स द्वारा चुने जाने के बाद आईपीएल में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सात मैचों में सात विकेट लेकर वापसी की और अब वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनायी. 23 साल के चेतन सकारिया के परिवार की स्थिती बहुत ही खराब थी. उनके पिता टैंम्पो चलाते थें. एक समय चेतन के घर में टीवी भी नहीं था उन्हें टीवी देखने के लिए दूसरों के घर जाना पड़ता था. बता दें कि इतना ही नहीं, चेतन के भाई ने इसी साल जनवरी में आत्महत्या कर ली थी, वहीं पिछले महीने कोरोना से उनके पिता का भी निधन हो गया था.

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

  • भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेट) -कीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

  • नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें