ओमप्रकाश: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. बुधवार की रात पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा जप्त बरामद किया है. हालांकि पुलिस के अधिकारी गुरुवार की शाम आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पूरी स्थिति स्पष्ट करेंगे.
सूत्रों के अनुसार बरामद गांजे की मात्रा करीब तीन क्विंटल के आसपास है और उसकी कीमत 30 लाख से अधिक बताई जाती है .मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की रात्रि में गांजा लदा ट्रक दाउदनगर से गुजरने वाला है. घटना के बाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गई है.
सूचना के आधार पर एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने टीम गठित की और फिर जगह-जगह जांच अभियान चलाते हुए सड़कों पर नाकेबंदी कर दी . रात्रि में दाउदनगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गांजा लदे ट्रक को जप्त कर लिया.
पुलिस सूत्रों से पता चला कि कुछ लोंगो को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ शुरू हो गई है. हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज किया है. बताया जा रहा है लॉकडाउन के खत्म होने के बाद से राज्य में फिर से तस्कर सक्रिय हो गया है.
Also Read: बांका में दो गुटों के बीच भीषण संघर्ष, तीन को कुल्हाड़ी से काटा, दो की मौके पर मौत
Posted By: Avinish Kumar Mishra