16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News : नक्सली संगठन PLFI ने चतरा में पुल निर्माण में लगी मशीन व ट्रैक्टर में लगाई आग, पर्चा छोड़कर ठेकेदार को फौजी कार्रवाई की दी धमकी

Jharkhand Naxal News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के मंगरदाह नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन व ट्रैक्टर को प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सदस्यों ने रविवार की रात आग लगा दी. लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना की जिम्मेवारी पीएलएफआई उग्रवादी संगठन ने घटनास्थल पर हस्तलिखित पर्चा छोड़ कर ली है और ठेकेदार को धमकी दी गयी है.

Jharkhand Naxal News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के मंगरदाह नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन व ट्रैक्टर को प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सदस्यों ने रविवार की रात आग लगा दी. लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना की जिम्मेवारी पीएलएफआई उग्रवादी संगठन ने घटनास्थल पर हस्तलिखित पर्चा छोड़ कर ली है और ठेकेदार को धमकी दी गयी है.

जानकारी के अनुसार पांच-छह लोग रात के अंधरे में आये और उक्त मशीन व ट्रैक्टर में आग लगाकर चले गये. पीएलएफआई के द्वारा छोड़े गए पर्चा में पुल-पुलिया व सड़क का कार्य करने वाले संवेदक को बिना बात किए कार्य करने पर उसके खिलाफ फौजी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. इसके साथ ही जान माल का नुकसान भी हो सकता है. लेवी को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

Also Read: Rajya Sabha Elections 2016 : हॉर्स ट्रेडिंग मामले में क्या झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अजय कुमार की मुश्किलें बढ़ेंगी, पीसी एक्ट जोड़ने को लेकर फैसला सुरक्षित

इस नक्सली घटना की जानकारी मिलते ही आज सोमवार की सुबह लावालौंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों का पता किया जा रहा है. इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. पीएलएफआई की इस वारदात से इलाके में दहशत है.

Also Read: JPSC News : झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, छठी JPSC की मेरिट लिस्ट रद्द, 326 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अवैध, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें