16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Tricks: पर्सनल चैट को दुनिया से ऐसे छिपाएं, जान लें आसान तरीका

whatsapp tips and tricks, WhatsApp पर चैटिंग काे ज्यादा मजेदार बनाने के लिए New Features आते रहते हैं. इसमें से कुछ फीचर्स हम जानकारी के अभाव में यूज नहीं करते. ऐसे ही एक whatsapp secret feature की मदद से आप अपने चैट्स सिक्योर (how to hide Personal Chat Conversations message on whatsapp) कर सकते हैं, ताकि किसी और की नजर उसपर न जाए. आइए जानें इसके बारे में-

WhatsApp पर चैटिंग काे ज्यादा मजेदार बनाने के लिए नये-नये फीचर्स आते रहते हैं. इसमें से कुछ फीचर्स हम जानकारी के अभाव में यूज नहीं करते. ऐसे ही एक सीक्रेट फीचर की मदद से आप अपने चैट्स सिक्योर कर सकते हैं, ताकि किसी और की नजर उसपर न जाए. आइए जानें इसके बारे में-

आपके चैट्स कोई और नहीं देख पाएगा – व्हाट्सऐप के इस फीचर की मदद से आप अपनी पर्सनल चैटिंग को सीक्रेट रख पाएंगे. आपकी परमिशन के बिना आपके मैसेज ना कोई नहीं देख पाएगा. आपकी चैट पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगी.

डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर – अब तक कई यूजर्स अपने मैसेज को सीक्रेट रखने के लिए अार्काइव चैट का विकल्प चुनते थे या फिर उन्हें मैन्युअली सभी मैसेज को डिलीट करना पड़ता था. इस मुश्किल को आसान करता है व्हाट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर.

Also Read: WhatsApp Privacy Policy: कंपनी ने कहा- पॉलिसी स्वीकर नहीं करनेवालों को करेंगे अलर्ट, लेकिन फीचर्स में कटौती नहीं होगी

अपने आप डिलीट होंगे मैसेज – डिसअपीरिंग फीचर को सेटिंग्स में जाकर ऑन करने के बाद सात दिनों में मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे. वहीं, आप इसमें टाइमर सेट कर पाएंगे कि व्हाट्सऐप पर आपकी चैट कितने दिनों में डिलीट हो.

ऐसे करें चालू – डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले उस चैट को ओपन करें, जिसके मैसेज आप ऑटोमैटिक डिलीट करना चाहते हैं. इसके बाद उसकी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. यहां डिसअपीयरिंग मैसेज का ऑप्शन दिखेगा, उसे ऑन कर दें.

लगाएं लॉक – व्हाट्सऐप ने फिंगरप्रिंट लॉक का भी ऑप्शन दिया है, जिसकी मदद से आपकी चैट्स कोई और नहीं देख पाएगा. इसे आप फोन की सेटिंग्स के बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करके शुरू कर सकते हैं. इससे आपके चैट्स पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगे.

Also Read: WhatsApp का एक अकाउंट 4 डिवाइस पर कर सकेंगे इस्तेमाल, जल्द हो रही धांसू फीचर की एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें