शाहरुख खान आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. अपनी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय, गीत संगीत और उनके अलग अंदाज लोगों को काफी पसंद आती है. 90 के दशक में दीवाना फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले शाहरुख ने शुरूआती दिनों में जूही चावला के साथ राजू बन गया जेंटलमैन में काम किया था, जिसकी कहानी राज कपूर की सुपरहिट फिल्म श्री 420 से प्रेरित थी, मजेदार बात ये है कि इस फिल्म का पोस्टर भी राज कपूर की फिल्म से ही कॉपी किया गया था.
पहली बार नजर आई थी शाहरुख खान और जूही चावला की जोड़ी
ये फिल्म शाहरुख़ खान और जूही चावला की साथ में पहली फिल्म थी. इसके बाद दोनों ने साथ में डर, यस बॉस, डुप्लीकेट और फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जैसी कई फिल्मो में काम किया था. इस फिल्म के बाद जूही चावला और शाहरुख़ खान दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए थे. ये फिल्म शाहरुख़ खान और अमृता सिंह की साथ में पहली फिल्म थी. उसी साल दोनों की एक और फिल्म ” दिल आशना है ” भी रिलीज़ हुयी थी.
बदला गया था फिल्म का टाइटल
इस फिल्म का टाइटल पहले ” आसमान से आगे ” रखा गया था. लेकिन बाद में इसे बदलकर ” राजू बन गया जेंटलमैन ” कर दिया गया था.
कनाडा और जापान में भी रिलीज की गई थी फिल्म
ये शाहरुख़ खान की पहली ऐसी फिल्म थी जो कनाडा में रिलीज़ हुयी थी. सन 1982 के बाद से कोई भी इंडियन मूवीज को कनाडा में नहीं रिलीज़ किया गया था. ये भारत की पहली ऐसी फिल्म भी थी जो सन 1982 के बाद पहली बार कनाडा में रिलीज़ हुयी थी. इस फिल्म को सन 1997 में जापान में भी रिलीज़ किया गया था.
जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तभी शाहरुख़ खान की शादी हुयी थी. तब वे फाइनेंसियल स्ट्रांग नहीं थे और उनके पास नयी सूट खरीदने के भी पैसे नहीं थे. उन्होंने कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट से एक सूट उधार में लिए थे. उनकी शादी में डायरेक्टर अज़ीज़ मिर्ज़ा और प्रोडूसर विवेक वासवानी पहुंचे थे.
जूही चावला ने पहली बार किंग खान को देखकर कह दी थी ये बात
जब विवेक वासवानी ने इस फिल्म का ऑफर जूही चावला को दिया था, तो उन्होंने पहले मना कर दिया था. फिर विवेक वासवानी ने उन्हें दिलाया की शाहरुख़ अगले आमिर खान हैं. जूही चावला तब एक बहुत ही इस्टैब्लिश एक्ट्रेस थी. उन्होंने शाहरुख़ से न कभी मिला था और न कभी देखा था. जब जूही चावला पहली बार शाहरुख़ से सेट्स पर मिली थी, तब उन्हें बहुत बुरा लगा था. क्योंकि शाहरुख़ बहुत ही पतले थे और उनके बाल भी काफी गंदे थे. उसी रात को जूही चावल ने प्रोडूसर विवेक वासवानी को फ़ोन किया था और कहा था की ” ये आपका अगला आमिर है ? “
Posted By: Shaurya Punj