10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन व अन्य सामान के साथ मंडल कारा के कक्षपाल सहित दो गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

इसी सूचना पर शुक्रवार की सुबह 3.45 बजे इंस्पेक्टर दयानंद कुमार और सीओ प्रताप मिंज के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी के दौरान मंडल कारा में कार्यरत कक्षपाल कमलेश शर्मा एवं पूर्व कक्षपाल अजय कुमार पासवान को रंगे हाथ राशन सामग्री के साथ पकड़ा गया. मंडल कारा से एक वाहन को रोक कर जांच की गयी.

सिमडेगा : मंडल कारा के कक्षपाल एवं सिमडेगा मंडल कारा के ही पूर्व कक्षपाल को मंडल कारा में सप्लाई होनेवाली राशन सामग्री व अन्य सामान के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. वर्तमान व पूर्व दोनों कक्षपाल को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा. जानकारी के मुताबिक वरीय पदाधिकारियों को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि मंडल कारा में कार्यरत कक्षपाल कमलेश शर्मा कुछ दिनों से मंडल के ही पूर्व कक्षपाल के साथ मिल कर जेल में सप्लाई होनेवाली राशन सामग्री के अलावा अन्य सरकारी सप्लाई सामग्री को गायब करते हैं.

इसी सूचना पर शुक्रवार की सुबह 3.45 बजे इंस्पेक्टर दयानंद कुमार और सीओ प्रताप मिंज के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी के दौरान मंडल कारा में कार्यरत कक्षपाल कमलेश शर्मा एवं पूर्व कक्षपाल अजय कुमार पासवान को रंगे हाथ राशन सामग्री के साथ पकड़ा गया. मंडल कारा से एक वाहन को रोक कर जांच की गयी.

वाहन में कमलेश शर्मा और अजय कुमार पासवान बैठे हुए थे. कमलेश शर्मा वर्तमान में सिमडेगा मंडल कारा में कक्षपाल के पद पर कार्यरत है. वहीं अजय कुमार पासवान सिमडेगा मंडल कारा में पूर्व कक्षपाल है. तलाशी के दौरान वाहन से चना 75 किलो, अरहर दाल 80 किलो, सरसों तेल 20 लीटर, सीलिंग फैन 5, मसाला एवं अन्य सामग्री सहित पुराना स्टेबलाइजर, 10 पीस पुराना एलईडी बल्ब तथा अन्य सामान बरामद किया गया.

अंचल पदाधिकारी प्रताप मिंज के द्वारा पूछताछ की जाने और कागजात दिखाने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. सिमडेगा थाना में दोनों के खिलाफ धारा 408 के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें