Jharkhand Weather Update रांची : केरल में शुक्रवार को मॉनसून आ गया. झारखंड में 15 दिनों के बाद मॉनसून की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आठ जून को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है.
मॉनसून आने तक प्री मॉनसून गतिविधि जारी रहेगी. जून माह में अब तक रांची में 43 मिमी बारिश हुई है. शुक्रवार को भी राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. शुक्रवार को रांची का अधिकतम तापमान 34.5 तथा न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में प्रत्येक वर्ष जून में अच्छी बारिश हुई है. वर्ष 2011 में जून में 588 मिमी बारिश हुई थी. वर्ष 1994 में 28 जून को सबसे अधिक 224.3 मिमी वर्षा हुई थी.
जून के महीने में वर्ष 2012 में 108.5 मिमी, वर्ष 2013 में 360 मिमी, वर्ष 2014 में 175.8 मिमी, वर्ष 2015 में 281.7 मिमी, वर्ष 2016 में 158.2 मिमी, वर्ष 2017 में 172.3 मिमी, वर्ष 2018 में 110.6 मिमी, वर्ष 2019 में 124 मिमी, 2020 में 311.1 मिमी वर्षा हुई थी.
Posted By : Sameer Oraon