अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल के आरोपों के बाद पंजाब सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों से 18-44 साल तक के लोगों को दिया जाने वाला वैक्सीन वापस मंगा लिया है और उन्हें वैक्सीन मुहैया कराने का आदेश वापस ले लिया है.
सरकार के इस आदेश के बाद निजी अस्पतालों को वैक्सीन की खुराक वापस करनी होगी. इससे पहले विपक्ष के आरोपों के बाद पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मामले के जांच के आदेश दे दिये थे. उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में मीडिया से पता चला, मैंने पहले ही जांच के आदेश दे दिए हैं और हम विधिवत जांच के आदेश देंगे. उन्होंने कहा कि हम मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे.
The order of providing one time limited vaccine doses to 18-44 years age group population through private hospitals is withdrawn. Private hospitals should return all vaccine doses available with them: Punjab Government pic.twitter.com/BXnNVgiB8o
— ANI (@ANI) June 4, 2021
गौरतलब है कि आज विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने सरकार पर यह आरोप लगाया कि उसने ऊंची कीमतों पर निजी अस्पतालों को कोविड-19 टीके की खुराक बेची है. सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि राज्य में टीके की खुराक उपलब्ध नहीं हैं और आम लोगों को मुफ्त में टीके की खुराक देने के बदले उसे निजी संस्थाओं को बेचा जा रहा है.
Also Read: देश में 60 प्रतिशत सीनियर सिटीजन ने लगवाया कोरोना का टीका, इस मामले में हमने अमेरिका को पीछे छोड़ा
बादल का दावा है कि कोवैक्सीन टीके की खुराक राज्य को 400 रुपये में मिलती है और उसे निजी संस्थाओं को 1,060 रुपये में बेचा जा रहा है. बादल ने कहा कि निजी अस्पताल लोगों से प्रत्येक खुराक के लिए 1,560 रुपये ले रहे हैं.
Posted By : Rajneesh Anand