सीबीएसई ने शुक्रवार को कक्षा 12 के छात्रों के मूल्यांकन के लिए अच्छी तरह से परिभाषित वस्तुनिष्ठ मानदंड तय करने के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया. सीबीएसई, सीआईएससीई के साथ-साथ कई राज्य बोर्डों ने भारत में मौजूदा कोविड की स्थिति के कारण कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. केंद्रीय बोर्ड ने कहा कि समिति 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी और जल्द ही अपनी पहली बैठक करेगी. सीबीएसई ने पहले कहा था कि छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड जल्द ही घोषित किए जाएंगे.
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज जो पैनल के सदस्य भी हैं ने कहा, “कोविड के कारण अनिश्चित परिस्थितियों और विभिन्न हितधारकों से प्राप्त प्रतिक्रिया के मद्देनजर, यह निर्णय लिया गया कि सीबीएसई की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएगी. यह भी निर्णय लिया गया कि सीबीएसई परिणामों को संकलित करने के लिए कदम उठाएगा. ” उन्होंने ये भी कहा, “इस उद्देश्य के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। पैनल 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.”
12वीं के छात्रों के मूल्यांकन का क्राइटीरिया तय करने के लिए #CBSE ने बनाई कमेटी, यह कमेटी 10 दिनों में देगी रिपोर्ट।#12thboardexams2021 pic.twitter.com/O9VUrJDAtV
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) June 4, 2021
12वीं के छात्रों के मूल्यांकन का क्राइटीरिया तय करने के लिए CBSE ने इन दिग्गजों को दी गई है कमान. इनकी कमेटी 10 दिनों में रिपोर्ट देगी
-
1)श्री विपिन कुमार, संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय
-
2)श्री उदित प्रकाश राय, निदेशक, शिक्षा निदेशालय
-
3) सुश्री निधि पांडे, आयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन
-
4)श्री विनायक गर्ग, आयुक्त, नवोदय विद्यालय समिति
-
5) अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का प्रतिनिधि
-
6) श्री रुबिन्द्रजीत सिंह बराड़, पीसीएस, निदेशक, शिक्षा विभाग चंडीगढ़
-
7) श्री पी के बनर्जी, डीडीजी स्टैटिक्स, शिक्षा मंत्रालय
-
8) निदेशक के प्रतिनिधि, एनसीईआरटी
-
9) स्कूल के दो प्रतिनिधि
-
10) डॉ अंतरिक्ष जौहरी, निदेशक (आईटी), सीबीएसई
-
11) डॉ जोसेफ इमैनुएल, निदेशक (शिक्षाविद), सीबीएसई
-
12) संयम भारद्वाज, सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक
रद्द हुई परीक्षा
CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इस साल परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला लिया गया है. मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा हमारे लिए ज्यादा जरूरी है. ऐसे माहौल में उन्हें परीक्षा का तनाव देना ठीक नहीं है. हम उनकी जान खतरे में नहीं डाल सकते. इसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है.
Posted By: Shaurya Punj