पटना. कोरोना के नये मरीजों की रफ्तार थमने लगी है, लेकिन ब्लैक फंगस के मरीजों व इससे होने वाली मौत का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी ब्लैक फंगस के एक मरीज की मौत हो गयी, जबकि दो नये मरीजों को भर्ती किया गया.
इसके साथ ही आइजीआइएमएस में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 110 के पार पहुंच गयी है. इसमें 90 मरीज कोविड निगेटिव, जबकि 20 कोरोना पॉजिटिव हैं. आइजीआइएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि ब्लैक फंगस से जिस मरीज की मौत हुई, उसकी उम्र 47 साल से अधिक है.
मरीज पहले कोरोना पॉजिटिव हो गया था और अपने गृह जिले में एक निजी अस्पताल में भर्ती था. हालत खराब होने के बाद परिजन आइजीआइएमएस लेकर आये, जहां गंभीर हालत में उसे भर्ती किया गया. जांच में उसमें फंगस की पुष्टि की गयी.
वहीं, दूसरी ओर पीएमसीएच में ब्लैक फंगस के सात नये मरीजों को भर्ती किया गया. साथ ही पीएमसीएच में भी 30 से अधिक मरीज भर्ती कर लिये गये हैं.
कोविड अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ब्लैक फंगस के तीन का उपचार किया जा रहा है. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि संक्रमित महिला व दो पुरुष है, जो कोविड के मरीज थे, अस्पताल में भर्ती कराये गये थे.
वहां उपचार के दौरान मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे हैं. इएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने इस बारे में बताया कि तीन मरीज हैं, जिनका उपचार चल रहा है. सभी मरीज ठीक हैं.
Posted by Ashish Jha