Jharkhand News, Khunti News तोरपा : प्रखंड के उनुकदा गांव में मंगलवार को कोविड को लेकर सर्वे कार्य करने पहुंची सहिया व सेविका को गांव के ही राफेल कंडुलना ने टांगी लेकर दौड़ाया. दोनों को टांगी से काटने की धमकी दी. गांव में सर्वे नहीं करने को कहा. उसने कहा कि उसकी मां ने टीका लिया था. इस कारण ही उसकी मौत हो गयी थी. मिली जानकारी के अनुसार, गांव में कोविड को लेकर सर्वे कार्य किया जा रहा है. मंगलवार को सहिया फिलोमीना भेंगरा व सेविका करमेला तोपनो उनुकदा गांव में सर्वे करने गयी थीं.
सहिया फिलोमीना राफेल कंडुलना के घर के पास जाकर आवश्यक जानकारी लेकर नंबरिंग कर रही थीं. इसी बीच, राफेल वहां आया. उसने कहा कि आप लोग जबर्दस्ती लोगों को टीका लगाती हैं. इससे लोग मर रहे हैं. वह घर के अंदर टांगी लेने के लिए गया. इसी बीच सहिया वहां से भाग निकली. वहीं सेविका करमेला तोपनो भी लोगों से आवश्यक पूछताछ कर रही थी.
फिलोमीना ने उसे भी वहां से भागने को कहा. करमेला कुछ समझ पाती, तबतक राफेल टांगी लेकर वहां पहुंच गया व दोनों को टांगी से काटने की धमकी दी. उसने सेविका को धक्का दिया, जिससे वह गिर पड़ी और उसके मुंह में चोट लगी. राफेल ने फिर टांगी उठायी, लेकिन वहां मौजूद एक लड़के ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया. इस घटना के बाद सेविका व सहिया वहां से भाग निकलीं. इस संबंध में तोरपा रेफरल अस्पताल प्रबंधन ने बीडीअो विजय कुमार को सूचना दी. थाना को भी सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Posted By : Sameer Oraon