11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गांवों में एंटीजन टेस्ट अभियान जारी, रांची जिला के प्रखंडों में घर-घर हो रहा सर्वे और टेस्ट

Coronavirus in Jharkhand (रांची) : झारखंड की हेमंत सरकार कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और लाेगों को जागरूक करने पर विशेष जोर दे रही है. राज्य सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर कोरोना सर्वे और एंटीजेन टेस्ट अभियान जारी रखी है. इसी कड़ी में रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना संक्रमण से ग्रामीणों को बचाने के लिए घर-घर सर्वे और जांच का कार्य पंचायत स्तर पर लगातार किया जा रहा है.

Coronavirus in Jharkhand (रांची) : झारखंड की हेमंत सरकार कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और लाेगों को जागरूक करने पर विशेष जोर दे रही है. राज्य सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर कोरोना सर्वे और एंटीजेन टेस्ट अभियान जारी रखी है. इसी कड़ी में रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना संक्रमण से ग्रामीणों को बचाने के लिए घर-घर सर्वे और जांच का कार्य पंचायत स्तर पर लगातार किया जा रहा है.

घर-घर पहुंच रही पंचायत टास्क फोर्स की टीम

रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत टास्क फोर्स की टीम, सर्वे और जांच के लिए घर-घर पहुंच रही है. सोमवार को रांची जिला के विभिन्न पंचायतों में 1,47,086 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी और इनमें 4158 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. इस दौरान 13 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये. साथ ही 13 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

बता दें कि रांची जिला में गांव में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कम्यूनिकेशन प्लान बनाया गया है. इसके तहत पंचायत स्तर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित की गयी है. एक टीम घर-घर सर्वे और जांच कर संक्रमित की पहचान कर उन्हें कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेशन में रखने का कार्य कर रही है. टीम को जांच के बाद गंभीर लक्षण वाले संक्रमित व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल भेजने का निदेश दिया गया है.

Also Read: Unlock 1 in Jharkhand : झारखंड में अनलॉक पर पूर्वी सीएम रघुवर दास का सुझाव, बोले- शुरुआती दौर में अलग- अलग सेक्टर को 2 से 3 दिन खोलने की मिले अनुमति
रांची के विभिन्न प्रखंडों में स्क्रीनिंग और रैपिड एंटीजन टेस्ट की स्थिति

प्रखंड : स्क्रीनिंग : रैपिड एंटीजन टेस्ट
अनगड़ा : 5604 : 1001
बेड़ो : 13,172 : 130
बुंडू : 6070 : 334
बुढ़मू : 7016 : 58
चान्हो : 14,056 : 234
इटकी : 2019 : 74
कांके : 16,288 : 337
खलारी : 2488 : 402
लापुंग : 5099 : 163
मांडर : 9603 : 44
नगड़ी : 4001 : 60
नामकुम : 17,577 : 84
ओरमांझी : 12,139 : 101
राहे : 3242 : 157
रातू : 10,011 : 439
सिल्ली : 6789 : 266
सोनाहातू : 5103 : 102
तमाड़ : 6809 : 172

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें