Unlock 1 In Jharkhand: झारखंड में कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है. इस बीच राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर लागू मिनी लॉकडाउन यानि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में ढील के संकेत दिये हैं. सीएम ने ट्वीट कर आम लोगों से राय मांगी है कि अनलॉक 1 कैसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जन सहयोग से राज्य ने कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है. ऐसे में अनलॉक किस तरह का होना चाहिए, ताकि जीवन और जीविका का सामंजस्य बना रहे. वहीं, उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं देते हुए अपने सुझाव दिए हैं. देखिए पूरी खबर..
Unlock 1 In Jharkhand: अनलॉक होगा झारखंड! सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से मांगी राय
Unlock 1 In Jharkhand: झारखंड में कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है. इस बीच राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर लागू मिनी लॉकडाउन यानि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में ढील के संकेत दिये हैं. सीएम ने ट्वीट कर आम लोगों से राय मांगी है कि अनलॉक 1 कैसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जन सहयोग से राज्य ने कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया है. ऐसे में अनलॉक किस तरह का होना चाहिए, ताकि जीवन और जीविका का सामंजस्य बना रहे. वहीं, उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं देते हुए अपने सुझाव दिए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement