14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव के काड़तरी और खैरातरी गांव के ग्रामीणों का देखिये जुनून, आंधी- तूफान में भी जंगलों की करते हैं रक्षा

Jharkhand News (बड़कागांव, हजारीबाग) : जहां एक और कोरोना महामारी, चक्रवात तूफान यास और बारिश से बचाव के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं ,वहीं हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के काड़तरी और खैरातरी गांव के ग्रामीणों का जंगल बचाने का गजब का जुनून है. काड़तरी वन समिति के गांव खैरातरी के सदस्य जंगल बचाने के लिए आंधी, तूफान और बारिश में ही जंगल की ओर चल पड़ते हैं. इन ग्रामीणों का जंगल बचाने के प्रति जज्बा को देखकर प्रखंड के लोग हैरान हैं.

Jharkhand News (संजय सागर, बड़कागांव, हजारीबाग) : जहां एक और कोरोना महामारी, चक्रवात तूफान यास और बारिश से बचाव के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं ,वहीं हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के काड़तरी और खैरातरी गांव के ग्रामीणों का जंगल बचाने का गजब का जुनून है. काड़तरी वन समिति के गांव खैरातरी के सदस्य जंगल बचाने के लिए आंधी, तूफान और बारिश में ही जंगल की ओर चल पड़ते हैं. इन ग्रामीणों का जंगल बचाने के प्रति जज्बा को देखकर प्रखंड के लोग हैरान हैं.

जैसे ही वन रक्षा समिति के सदस्यों को जानकारी मिली कि कुछ लोग पेड़-पौधों व पेड़ की डाल को काटने के लिए जंगल पहुंचे हैं. वैसे ही वन समिति के अध्यक्ष बालेश्वर महतो, सदस्य कुलेश्वर कुमार, तुलेश्वर महतो, भुवनेश्वर प्रसाद, सविता देवी और मानको देवी जंगल पहुंचकर जंगल काटने वाले लोगों से कुल्हाड़ी छीन लिया. साथ ही पेड़ की डाल काटने वाले को सामाजिक दंड भी दिया.

इतना ही नहीं जंगल के पेड़, डाल एवं पत्ते को नहीं तोड़ने का हिदायत देकर छोड़ दिया. समिति के सक्रिय सदस्य पारा शिक्षक कुलेश्वर महतो का कहना है कि लोग बारिश का लाभ उठा कर पेड़-पौधे काटने जंगल आ जाते हैं. इसीलिए हमलोग बारिश के दिनों में भी जंगल को रक्षा करते हैं.

Also Read: हजारीबाग के चौपारण के गणेश को अपनों का नहीं मिला साथ, पत्नी और बच्चे भी फेरे मुंह, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि
19 वर्षों से कर रहे हैं जंगल का बचाव

वहीं, वन समिति के अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने बताया कि जब जंगलों में पेड़-पौधे कम दिखने लगे तो काफी चिंता होने लगी. हम लोगों ने एक टोली बनाकर वर्ष 2003 से जंगल को बचाने लगे. उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे के डाल काटने पर हमलोगों ने रोक लगा दिया है. जंगल में महुआ चुनने वालों को भी आग नहीं लगाने की हिदायत दी है. इसके बावजूद भी अगर कोई जंगल में आग लगा देते हैं, तो हम सभी मिलकर आग को बुझाते हैं. पेड़-पौधे काटने वाले को सामाजिक दंड भी देते हैं.

ग्रामीणों की एक्टिविटी पर वन विभाग भी हुआ एक्टिव

वन समिति के अध्यक्ष बालेश्वर महतो, भुनेश्वर प्रसाद और कुलेश्वर महतो ने बताया कि जंगल बचाने के लिए जब हमलोग सक्रिय हुए, तो हमलोगों की सक्रियता को देख वन विभाग भी सक्रिय हो गया. इसके पहले वन विभाग भी सुस्त था. वन विभाग जंगलों में सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, कुएं एवं नर्सरी लगाने के लिए 25 लाख रुपये का योजना दिया. जिसे हमलोगों ने निष्ठापूर्वक काम किया. इसके अलावा वन विभाग द्वारा आग बुझाने के लिए 10 हजार रुपये वन समिति के खाते में जमा कराया है.

तत्कालीन मुख्यमंत्री से मिला पुरस्कार

जंगल बचाने वाले कांड़तरी वन समिति को वर्ष 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने समिति के अध्यक्ष बालेश्वर महतो को पुरस्कृत किया था. साथ ही 5 हजार रुपये के चेक भी प्रदान किया था.

Also Read: यास तूफान का असर, बड़कागांव में बिजली का खंभा गिरने से अंधेरे में 24 गांव
जंगल बचाने का असर

वन समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्ष 2003 से पहले बड़कागांव के महूदि जंगलों में पेड़-पौधे कम दिखने लगे थे. पहाड़ों पर सिर्फ चट्टान दिखने लगे थे, लेकिन जब से वन समिति के सदस्यों ने जंगल की सुरक्षा का जिम्मा लिया तब से जंगल घना हो गया है. अब जंगली सूअर, हिरन, कोटरा, भालू, बंदर, मोर, जंगली मुर्गा -मुर्गी, तीतर आदि जानवर दिखते हैं. कभी-कभार बाघ भी नजर आ जाता है. कई बार भैंसा एवं बैलों पर बाघ हमला कर चुका है. जंगली शिकारियों पर भी हमलोग कड़ी नजर रखते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें