14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में फंसे गुमला के मजदूरों ने मांगी मदद, 4 महीने से नहीं मिल रही सहयोग

Jharkhand News (गुमला) : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड स्थित दोदांग गांव के 8 मजदूर तमिलनाडु में फंसे हुए हैं. ये मजदूर चार महीने से तमिललाडु में हैं और अब वापस अपना घर आना चाहते हैं. लेकिन, कंपनी व ठेकेदार इन मजदूरों को वापस गुमला भेजने की पहल नहीं कर रहा है. इन मजदूरों ने जो पैसा कमाया था. वह भी खत्म हो गया. इसलिए इन मजदूरों ने वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगायी है.

Jharkhand News (गुमला) : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा प्रखंड स्थित दोदांग गांव के 8 मजदूर तमिलनाडु में फंसे हुए हैं. ये मजदूर चार महीने से तमिललाडु में हैं और अब वापस अपना घर आना चाहते हैं. लेकिन, कंपनी व ठेकेदार इन मजदूरों को वापस गुमला भेजने की पहल नहीं कर रहा है. इन मजदूरों ने जो पैसा कमाया था. वह भी खत्म हो गया. इसलिए इन मजदूरों ने वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगायी है.

मजदूरों की गुहार के बाद मिशन बदलाव, गुमला ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट किया है. जिसमें मजदूरों की समस्या को रखते हुए मजदूरों को तमिलनाडु से वापस गुमला लाने की मांग की गयी है. दीपक उरांव ने बताया कि सभी मजदूरी करने के लिए तमिलनाडु के प्राइवेट कंपनी में गये हुए थे. सभी मजदूर 4 महीना से वहां मजदूरी कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण सभी मजदूर वापस आना चाहते हैं.

इन मजदूरों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार सभी मजदूरों का आर्थिक शोषण कर रहा है. उनको किसी तरह का कोई पैसा भी नहीं दिया जा रहा है. जिससे सभी मजदूर भूखे प्यासे रहने के लिए मजबूर हैं. उनलोगों के पास जो अपना पैसा था. वह भी खत्म हो चुका है. जिससे उन लोंगो के पास खाने-पीने तक के लिए पैसे नहीं हैं.

Also Read: Yaas Cyclone Weather Forecast In Gumla : यास तूफान का कैसा रहेगा झारखंड के गुमला जिले में असर, डीसी ने जारी किया दिशा निर्देश

सभी मजदूर पानी भी खरीद कर पीते हैं. पैसा नहीं होने की वजह से वे पानी भी नहीं पी पा रहे हैं. सभी मजदूरों के द्वारा अपने-अपने घरों से पैसा मंगाया जा रहा है, लेकिन घर वालों के पास भी पैसा नहीं है जिस कारण वो मदद कर पा रहे हैं. सभी मजदूर घर वापस आने को लेकर बहुत चिंतित हैं, लेकिन ठेकेदार किसी भी तरह से कोई मदद नहीं कर रहा है कि वे लोग आ सकें.

मिशन बदलाव के सदस्य राज कुमार ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर सीएमओ से मदद की मांग की है. राज कुमार ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर सीएमओ से अवगत कराने के बाद टीम के द्वारा मजदूरों को हर संभव मदद करने की कोशिश की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें