पटना. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बिहार में इस बार गेहूं खरीदी को विशेष रूप से उल्लेखनीय बताया है़ प्रदेश में उम्मीद के विपरीत 1.39 लाख मीट्रिक टन खरीदी की जा चुकी है़ एफसीआइ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड जैसे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है़
यही नहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में इस बार गेहूं की खरीदी कमजोर ही रही है़ समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में पंजाब,हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद बिहार का छठवां स्थान है़ इससे पहले बिहार का समर्थन मूल्य पर गेहूं खेती का कोई रिकार्ड नहीं था़ बिहार में गेहूं खरीदी 15 जून तक चलेगी़
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि सरकार अरहर, उरद एवं मूंग के बीज का उत्पादन बढ़ाने को किसानों को प्रोत्साहित करेगी. चना, मसूर राई- सरसों के बीज का उत्पादन बढ़ाने का काम किया जायेगा.
बीज निगम ने पहली बार संकर मक्का बीज और सब्जी के क्षेत्र में फूलगोभी – मिर्च के बीज उत्पादन कराया है. कृषि मंत्री बिहार राज्य बीज निगम लि. के बीज उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन संबंधित योजनाओं की ऑनलाइन समीक्षा की.
Posted by Ashish Jha