19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : कोरोना की दूसरी लहर में देश से ज्यादा है झारखंड की मृत्यु दर, इस जिले की हालत सबसे ज्यादा खराब

पहली लहर की बात करें, तो झारखंड में 20 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2021 तक का आंकड़ा हर मामले में राष्ट्रीय औसत से बेहतर था. इस दौरान पूरे राज्य में 5529482 लोगों की कोरोना जांच हुई थी और 119949 संक्रमित मिले थे. इनमें 118365 स्वस्थ हो गये थे. वहीं 1090 लोगों की मौत हुई थी. तब झारखंड में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 0.90% थी. जबकि पूरे देश में मृत्यु दर 1.40% थी. झारखंड का रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत से बेहतर था. 28 फरवरी तक देश में रिकवरी रेट 97.10 था, वहीं झारखंड में रिकवरी रेट 98.67% था.

Coronavirus Death Rate In Jharkhand 2021 रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है. वहीं स्वस्थ होनेवालों की संख्या भी बढ़ रही है. अस्पतालों में बेड खाली हो गये हैं. ऑक्सीजन के लिए मारामारी कम हो गयी है. लेकिन सबसे चिंताजनक पहलू है राष्ट्रीय औसत की तुलना में झारखंड में मृत्यु दर का अधिक होना. देश के कई राज्यों की तुलना में झारखंड में मृत्यु दर अधिक है. 24 मई तक राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत थी. वहीं झारखंड में मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत थी. अर्थात 0.36 प्रतिशत अधिक है. इसकी चिंता विशेषज्ञ भी जता चुके हैं.

पहली लहर में झारखंड में मृत्यु दर कम थी :

पहली लहर की बात करें, तो झारखंड में 20 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2021 तक का आंकड़ा हर मामले में राष्ट्रीय औसत से बेहतर था. इस दौरान पूरे राज्य में 5529482 लोगों की कोरोना जांच हुई थी और 119949 संक्रमित मिले थे. इनमें 118365 स्वस्थ हो गये थे. वहीं 1090 लोगों की मौत हुई थी. तब झारखंड में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर 0.90% थी. जबकि पूरे देश में मृत्यु दर 1.40% थी. झारखंड का रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत से बेहतर था. 28 फरवरी तक देश में रिकवरी रेट 97.10 था, वहीं झारखंड में रिकवरी रेट 98.67% था.

दूसरी लहर में 3781 की हो चुकी है मौत :

दूसरी लहर यानी एक मार्च 2021 से लेकर 24 मई 2021 तक राज्य में कुल 2619310 लोगों की जांच हुई है. इस दौरान दो लाख 11 हजार 862 संक्रमित मिले. इनमें एक लाख 91 हजार छह मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 3781 मरीजों की मौत केवल 85 दिनों में हो गयी. यानी प्रतिदिन औसतन 44 से अधिक मरीजों की मौत हुई है. मृत्यु दर यहां 1.46 प्रतिशत है.

रिकवरी रेट में झारखंड बेहतर :

झारखंड रिकवरी रेट के मामले में दूसरी लहर में राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. देश भर में रिकवरी रेट 88.70 प्रतिशत है. जबकि झारखंड में 93.23 प्रतिशत है. राज्य में इस समय एक्टिव केस 17569 हैं.

संक्रमण दर घटी है :

स्वास्थ्य विभाग आइइसी के नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर बहुत तेजी से घटी है. अप्रैल में जहां 22 प्रतिशत तक संक्रमित मिल रहे थे. वह घट कर अब तीन प्रतिशत पर आ गया है. यह अच्छा संकेत है.

इन जिलों में एक प्रतिशत से अधिक मृत्यु दर :

बोकारो में 1.42, देवघर में 1.05, धनबाद में 2.36, पूर्वी सिंहभूम में 2.01, गढ़वा में 1.37, गिरिडीह में 1.53, गोड्डा में 1.52, जामताड़ा में 1.08, खूंटी में 1.21, कोडरमा में 1.10, लोहरदगा में 1.30, रामगढ़ में 1.42, रांची में 1.81 व सिमडेगा में 1.30% है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें