22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News : चक्रवाती तूफान Yaas को लेकर और 18 ट्रेनें रद्द, पढ़िए ट्रेनों की पूरी लिस्ट

IRCTC/Indian Railways News, रांची न्यूज : चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए जान-माल की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरते हुए रेलवे ने पहले भी कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. हावड़ा भोपाल स्पेशल ट्रेन, हावड़ा जबलपुर स्पेशल ट्रेन व जबलपुर हावड़ा स्पेशल ट्रेन समेत 18 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है.

IRCTC/Indian Railways News, रांची न्यूज : चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए जान-माल की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरते हुए रेलवे ने पहले भी कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. हावड़ा भोपाल स्पेशल ट्रेन, हावड़ा जबलपुर स्पेशल ट्रेन व जबलपुर हावड़ा स्पेशल ट्रेन समेत 18 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है.

चक्रवाती तूफान यास की भयावहता को देखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है.

1. 01447 जबलपुर- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर से 25.05. 2021 एवं 26.05. 2021

2. 01448 हावड़ा- जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021 एवं 27.05.2021

3. 02302 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 26.05. 2021

4. 02311 हावड़ा- कालका स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021

Also Read: चक्रवाती तूफान Yaas को लेकर झारखंड समेत तीन राज्यों में रेलवे का अलर्ट जारी, 78 यात्री ट्रेनें रद्द, ये है ट्रेनों की पूरी लिस्ट

5. 02312 कालका- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस कालका से 25.05. 2021

6. 02313 सियालदह- नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस सियालदह से 26.05. 2021

7. 02314 नई दिल्ली- सियालदह स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 26.05. 2021

8. 02319 कोलकाता- आगरा कैंट स्पेशल एक्सप्रेस कोलकाता से 26.05. 2021

Also Read: Cyclone Yaas In Jharkhand LIVE : चक्रवाती तूफान यास को लेकर सभी जिले अलर्ट, कंट्रोल रूप से हो रही मॉनिटरिंग, हेल्पलाइन नंबर जारी

9. 02321 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021

10. 02322छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से 25.05. 2021

11. 02381 हावड़ा -नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 27.05.2021

12. 02382 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 25.05. 2021

चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए कई ट्रेनें रद्द तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे झारखंड में तीसरे वेब से बचाव की तैयारी शुरू, सरायकेला सदर अस्पताल में बच्चों के लिए हैं 12 स्पेशल बर्न केयर यूनिट, लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

13. 02385 हावड़ा- जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021

14. 02386 जोधपुर- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस जोधपुर से 25.05. 2021

15. 02911 इंदौर- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस इंदौर से 25.05.2021

16. 02987 सियालदह अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस सियालदह से 26.05. 2021 एवं 27.05. 2021

17. 03009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021

18. 03026 भोपाल- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस भोपाल से 26.05.2021

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब होगी भारी बारिश, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें