राजस्थान मौसम विभाग ने यास तूफान को लेकर बयान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में यास का कोई असर नहीं होगा. विभाग की ओर से बताया गया है कि राजस्थान में आने वाले चार दिन में तापमान और अधिक बढ़ेगा. बता दें कि 26 मई को बंगाल और ओडिशा के तटों से यास तूफान टकराने की बात कही जा रही है.
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में अगले चार दिनों में पारा और चढ़ेगा. यानी राजस्थान में लोगों को गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं राजस्थान में 25 मई से नौतपा शुरु हो रहा है. रोहिणी नक्षत्र से पहले शुरू होने वाले इस नौतपे में बरसात होने की संभावनाएं कम हो जाती है.
ताउ ते के दौरान हुई थी बारिश- अभी हाल ही में ताउ ते (Tauktae) तूफान गुजरात और महाराष्ट्र के तटों से टकराया था, जिसका राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में पड़ा था. राज्य में ताउ ते की वजह से लगभग तीन दिन तक बारिश हुई थी. हालांकि इस बार राजस्थान में यास का कोई असर नहीं पड़ने का अनुमान लगाया गया है.
इन राज्यों पर असर– यास तूफान का असर बिहार के अलावा यूपी और झारखंड में पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल और ओड़िशा में तेज हवाएं चलेंगी. ये हवाएं 25 मई से ही चलने लगेंगी. वहीं दिल्ली, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज से बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
Posted By: Avinish Kumar Mishra