ताउते के बाद देश में चक्रवाती तूफान ‘यास’ का खतरा
ताउते और अम्फान से ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा यास
चक्रवाती तूफान यास 26 मई की शाम तक पारादीप और सागर दीप तटों से टकरा सकता है
Cyclone Yaas Tracker : ताउते के बाद देश में चक्रवाती तूफान ‘यास’ का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाडी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को यानी आज चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदलकर तट की ओर बढेगा. यह चक्रवाती तूफान 26 मई की शाम तक पारादीप और सागर दीप तटों से टकरा सकता है. भारतीय मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है.
मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने चक्रवाती तूफान ‘यास’ के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इसके प्रभाव से उत्तर ओडिशा के जिलों में भारी बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं. 24 तारीख की शाम के बाद ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में प्रति घंटा 40 से 50 किमी की गति से तेज हवाएं चलेंगी.
उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘यास’ लैंडफॉल करते वक्त हवा की गति 155 से 165 किमी रह सकती है. कुछ जगहों में यह गति 185 भी रह सकती है. यह बहुत घातक हवा की गति है जिसकी तुलना आप पिछले चक्रवात Tauktae और चक्रवात Amphan से कर सकते हैं. पिछले इन 2 चक्रवातों ने बहुत नुकसान पहुंचाया था.
आपको बता दें कि अम्फान ने पिछले साल 20 मई को 155-165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण बंगाल के सुंदरबन में दस्तक दी थी. यह गति बाद में 185 किमी प्रति घंटे तक गई थी. इसने 98 लोगों की जान ले ली थी. चक्रवात ताउते का 17 मई को दीव के पूर्व में लैंडफॉल हुआ था. उस वक्त इसकी गति 160-170 किमी / घंटा की रफ्तार से थी जो बाद में 185 किमी / घंटा तक पहुंची थी.
Also Read: Weather Forecast LIVE Updates : तबाही मचाने आ रहा है चक्रवात ‘यास’, होगी भारी बारिश, झारखंड-बिहार सहित इन राज्यों में दिखेगा असरअगले 24 घंटे में गंभीर चक्रवाती तूफान : मौसम विभाग की मानें तो ‘यास’ नाम का यह चक्रवाती तूफान 26 मई को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटीय इलाकों पर पहुंचेगा. इस समय बंगाल कर खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है. यह उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और सोमवार को इसके चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. इसके बाद अगले 24 घंटे में यह बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.
Posted By : Amitabh Kumar