15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 वीं की परीक्षा पर किस राज्य की क्या है राय, कबतक होगी परीक्षा ? क्या – क्या बदलेगा ?

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई इस बैठक में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा और कई प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जायेगा और 1 जून से पहले इसका ऐलान होगा.

कोरोना संक्रमण का असर देश की अर्थयव्स्था पर तो पड़ा ही साथ ही, छात्रों की पढ़ाई पर भी पड़ा है. सीबीएसई ने 10 वीं की परीक्षा रद्द कर दी जबकि 12 वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया था.

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई इस बैठक में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा और कई प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जायेगा और 1 जून से पहले इसका ऐलान होगा.

Also Read:
देश में दिसंबर तक सभी को लग जायेगा वैक्सीन, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया दावा

इस बैठक में परीक्षा के पक्ष में ज्यादातर राज्य खड़े हैं जबकि देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार इसके विरोध में है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व राज्यों कि शिक्षा सचिव, सीबीएसई, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अलावा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिका भी शामिल हुए.

यह बैठक 3 घंटे से ज्यादा चली इसमें दिल्ली को छोड़कर ज्यादातर राज्यों ने परीक्षा कराने के पक्ष में अपना मत रखा. बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल समूह और सीबीएसई भी परीक्षा के पक्ष में नजर आया. अगर परीक्षा होगी तो कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन किया जायेगा. सेंटर बढ़ाये जाने की भी चर्चा है.

सीबीएसई ने प्रस्ताव दिया था कि केवल 19 प्रमुख विषयों के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित हो. ज्यादातर राज्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है. इसमें कई राज्य है जिन्होंने प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन की तरफ ध्यान देने का आग्रह किया है जिसमें केरल, असम, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा और मेघालय जैसे कई राज्य शामिल हैं.

Also Read: जिन्हें कोरोना नहीं हुआ क्या उन्हें भी है ब्लैक फंगस का खतरा, पढ़ें क्या है एक्सपर्ट की राय

इस बैठक के बाद राज्यों से कहा गया है कि वो अपनी राय लिखित रूप से दें. उनकी इसी राय पर शिक्षा मंत्रालय विचार करेगा और फैसला लेगा. 1 जून को परीक्षा को लेकर अंतिम फैसला लिया जाना है.

जो राज्य परीक्षा कराने के पक्ष में खड़े हैं उनमें उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, गुजरात, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, असम और तमिलनाडु सहित कई राज्य शामिल हैं.

अगर परीक्षा हुई को क्या है संभावना क्या बदलेगा

कोरोना संक्रमण के दौरान अगर सरकार परीक्षा कराने का फैसला लेती है तो निश्चित तौर पर इसमें कई बदलाव संभव है. सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा 174 में से केवल 19 प्रमुख विषयों के लिए आयोजित होने की संभावना जाहिर की जा रही है. परीक्षा होने का जो समय बताया जा रहा है वो 15 से 30 जुलाई और 1-14 अगस्त तक हो सकता है. परीक्षा तीन घंटे के बजाय डेढ़ घंटे की हो सकती है और प्रश्न पत्र में केवल ऑब्जेक्टिव और लघु उत्तरीय प्रश्न होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें