दिसंबर 2020 तक देश की 31 प्रतिशत शहरी आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है. यह दावा हाल में हुए सीरो सर्वे में किया गया है. यह सीरो सर्वे देश के 12 शहरों में हुआ था. इस सर्वे के आधार पर एक्सपर्ट्स ने कहा कि देश के 31 प्रतिशत लोग कोरोना की चपेट में आ चुके थे.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सीरोपाॅजिटिविटी की दर कोरोना की दूसरी लहर में 31 प्रतिशत से बहुत ज्यादा हो गयी है क्योंकि इस लहर में संक्रमण की दर पहले से छह गुना अधिक थी.
सीरो सर्वे के अनुसार पुणे में पाॅजिटिविटी देश में सबसे ज्यादा है. महिलाओं में पाॅजिटिविटी 35 प्रतिशत है जबकि पुरुषों में यह 30 प्रतिशत है.
सीरो सर्वे के जरिये यह पता लगाया जाता है कि कितनी आबादी कोरोना से संक्रमित हुई है. इसको उद्देश्य यह पता लगाना है कि कितने प्रतिशत लोगों में कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी विकसित हुई है. सीरो सर्वे में किसी क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के खून के सीरम की जांच की जाती है. लोगों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी की मौजूदगी से यह पता चल जाता है कि वह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था और फिलहाल ठीक हो चुका है.
Posted By : Rajneesh Anand