बिहार में कोरोना कहर के बीच विभाग की एक बड़ी लापारवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गांवों के डेटा अपडेट नहीं होने से डीएम ने पत्र जारी किया है. डीएम ने अपने पत्र में नाराजगी जाहिर की है. साथ ही जल्द ही मामले का निस्तारण का आदेश दिया है.
ग्रामीण क्षेत्र से कोरोना के संदिग्ध मरीज का का डाटा सही से अपलोड नहीं होने पर डीएम प्रणव कुमार ने आपत्ति जतायी है. इसके साथ ही जिला निबंधन व परामर्श केंद्र को 24 घंटे के अंदर हर हाल में डाटा अपलोड गैप को पूरा करने को कहा है. बता दें कि कोरोना का कहर लगातार बिहार के गांवों में जारी है.
इस संबंध में जारी पत्र में साफ तौर पर कहा है कि कोरोना संदिग्ध मरीज का सैपलिंग व जांच लगातार करायी जा रही है. लेकिन निर्धारित पोर्टल पर इसे नियमित रुप से अपलोड नहीं किया जा रहा है, जो काफी गंभीर मामला है. अगर कर्मियों के कमी के वजह से ऐसा हो रहा हे तो डाटा इंट्री ऑपरेटर के प्रतिनियुक्ति के लिए सिविल सर्जन अनुशंसा करें.
बिहार में पिछले 24 घंटे में करीब 4000 से अधिक नए केस सामने आए हैं. राज्य के अररिया में 145, बेगूसराय में 180, भागलपुर में 123, गया में 126, गोपालगंज में 120, कटिहार में 108, मधेपुरा में 107, मुजफ्फरपुर में 195, पूर्णिया में 118, सहरसा में 119, समस्तीपुर में 169, सुपौल में 187, वैशाली में 154 और पश्चिम चंपारण जिला में 117 नये कोरोना पॉजिटिव मिसे हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के 44 लोगों के सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
Posted By: Avinish Kumar Mishra