11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव और वार्ड को कोरोना मुक्त करने पर मिलेगा इनाम, यूपी की योगी सरकार ने किया ऐलान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने ऐलान किया है कि जो भी गांव या शहर के वार्ड कोरोना मुक्त (Corona Free) होंगे. उसे पुरस्कार (Prize) दिया जायेगा. मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को स्वयं इसकी घोषणा की. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके जिले में 'मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव' और 'मेरा वार्ड, कोरोना मुक्त वार्ड' अभियान सही ढंग से चलाया जा रहा है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने ऐलान किया है कि जो भी गांव या शहर के वार्ड कोरोना मुक्त (Corona Free) होंगे. उसे पुरस्कार (Prize) दिया जायेगा. मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को स्वयं इसकी घोषणा की. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके जिले में ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ और ‘मेरा वार्ड, कोरोना मुक्त वार्ड’ अभियान सही ढंग से चलाया जा रहा है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कोरोना मुक्त गांव और शहरी क्षेत्र में कोरोना मुक्त वार्ड को पुरस्कृत करेगी. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हर जिले के तीन गांव और तीन वार्ड को यह पुरस्कार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि केवल पुरस्कार ही नहीं. वैसे गांव और वार्ड को राज्य सरकार की ओर से विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जायेगी.

मुख्यमंत्री योगी ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि यह अभियान गावों में अच्छा परिणाम दे रहा है. इसके लिए कड़ी मेहनत करने वाले निगरानी समिति और आरआरटी टीमों की उन्होंने सराहना की. उन्होंने कहा कि इसे एक मिशन के तौर पर लेने की जरूरत है. उन्होंने अधिकारियों से सभी गांवों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ‘कोरोना मुक्त गांव’ को हर ग्रामीण अपना लक्ष्य बनाए.

Also Read: Coronavirus in UP : ‘कोरोना की दूसरी लहर से यूपी बेहाल’, प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर दिए ये सुझाव

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के ‘माई लाइन, कोरोना फ्री लाइन’ के संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि प्रभावी नियंत्रण ने राज्य में कोविड के प्रसार को रोकने में मदद की है. उन्होंने कहा कि कोविड से उबरने के लिए चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहनों समेत राज्य के हर नागरिक की भूमिका अहम है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पहले ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग निगरानी समितियों और रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया था और घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की रणनीति बनायी थी. राज्य में ताजा मामलों में गिरावट का कारण इन तेज कदमों को बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले दिनों जिलाधिकारियों के साथ बैठक में गांव के लेवल पर जागरुकता फैलाने और कोरोना संक्रमण को रोकने पर बल दिया था.

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में 7,735 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 172 और लोगों की मौत हो गयी है. राज्य में अब तक इस संक्रमण के कारण 18,760 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक कुल 16,59,212 लोग संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 92.5 फीसदी हो गया है., जबकि एक्टिव मामले 1,06,276 हैं. पिछले 24 घंटे में 17,668 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गये हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें