पटना. पटना जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी के साथ-साथ इसकी चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या में भी कमी आनी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को जिले में मात्र 981 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. 10 दिन के अंदर पांच से अधिक बार एक हजार से नीचे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आया है.
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि शहर में बनाये गये डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भी लगातार कम मरीज आ रहे हैं. वर्तमान में 50 प्रतिशत बेड खाली हैं. संक्रमित से अधिक स्वस्थ होकर मरीज अपने घर जा रहे हैं.
सिविल सर्जन ने बताया कि लॉकडाउन व वैक्सीनेशन की वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में आंकड़ा और अधिक कम हो जायेगी. हालांकि कोरोना को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है.
पटना एम्स में शुक्रवार को 10 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि 24 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक 20 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. आइसोलेशन वार्ड में 238 मरीजों का इलाज चल रहा था.
शुक्रवार को आइजीआइएमएस में कोरोना से सात मरीजों की मौत हो गयी. आइसीयू में 10 बेड खाली हैं. ऑक्सीजन के 180 बेड अभी खाली हैं. नौ मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं. दूसरी ओर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि 42 वर्षीय नीलम देवी की कोरोना से मौत हो गयी.
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को एक-एक कर चार मरीजों ने दम तोड़ा. एक वर्ष में अस्पताल में संक्रमित 612 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. इस अवधि में अधिक में 40 से अधिक संदिग्ध मरीजाें की भी मौत हो चुकी है. इस वर्ष अस्पताल में 406 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
Posted by Ashish Jha