IPL 2021: आइपीएल 2021 के स्थिगित होने के बाद अब सबके मन में यहीं सवाल है कि टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैच कहां और कब खेले जाएंगे. इसी बीच ऐसे खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के सीइओ हेमांग अमीन 29 मई को बीसीसीआइ की होनेवाली स्पेशल जेनरल मीटिंग (एसजीएम) में आइपीएल के बचे मैच यूएई और इंग्लैंड में कराये जाने का प्रस्ताव रखेंगे. हालांकि अमीन चाहते हैं कि आइपीएल यूएई में हो. टी-20 वर्ल्डकप से पहले सितंबर में आइपीएल कराये जा सकते हैं.
कोरोना के कारण आइपीएल के 14वें सत्र को बीच में रोक दिया गया था. सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, केकेआर के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच एल बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाये गये थे. इसके बाद आइपीएल को स्थगित करने का फैसला किया गया.
Also Read: VIDEO: केएल राहुल के साथ मिस्ट्री गर्ल को मस्ती करता देख लोगों का आया अजब रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हुई सवालों की बौछार
-
कम खर्च : इंग्लैंड की तुलना में यूएई में आइपीएल कराना कम खर्चीला है. इंग्लैंड में होटल, स्टेडियम आदि का खर्च यूएई की तुलना में ज्यादा हैं. इंग्लैंड में ट्रैवल का खर्च भी बढ़ जायेगा.
-
यूएई में ठंड का मौसम रहेगा : सितंबर में इंग्लैंड में बारिश के कारण कई मैच रद्द हो सकते हैं. जबकि यूएई में सितंबर में ठंड का मौसम रहेगा, जो खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए बेहतर रहेगा.
-
आइपीएल के आयोजन का अनुभव : यूएई में पहले भी आइपीएल कराने का अनुभव रहा है. ऐसे में वहां पर आनेवाली चुनौतियों के बारे में जानकारी है, जबकि इंग्लैंड में अब तक कभी भी आइपीएल नहीं हुए . ऐसे में वहां की चुनौतियों के बारे में पता नहीं है. यूएई में कोरोना के बीच आइपीएल होने की वजह से प्रोटोकॉल और तीनों शहरों में लगाये गये प्रतिबंध की जानकारी भी है. ऐसे में यहां पर आइपीएल कराने में ज्यादा दिक्कत नहीं आयेगी.
आइपीएल के मौजूदा सीजन को 29 मैच के बाद ही टालना पड़ा. 60 में से 31 मैच होने अभी बाकी हैं. इन 31 मैचों के लिए बोर्ड सितंबर के आखिरी तीन हफ्ते में आयोजन के लिए विंडो तलाश रहा है, क्योंकि अक्तूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्डकप भारत में ही होना है. ऐसे में सितंबर में आइपीएल नहीं हुआ, तो बाद में कराना संभव नहीं होगा.