17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी उप्रकमों में काम करने वाले श्रमिकों की बल्ले-बल्ले, नयी VDA लागू होने से महीने में बढ़ेगी इतनी कमाई

रेलवे प्रशासन, माइनिंग, बंदरगाह और तेल क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इन क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के लिए परिवर्तनीय महंगाई (VDA) भत्ते में बढोतरी की घोषणा की है. मंत्रालय के इस कदम से देश के लगभग 1.5 करोड़ श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा.

रेलवे प्रशासन, माइनिंग, बंदरगाह और तेल क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इन क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के लिए परिवर्तनीय महंगाई (VDA) भत्ते में बढोतरी की घोषणा की है. मंत्रालय के इस कदम से देश के लगभग 1.5 करोड़ श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा.

यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी. जो श्रमिक के काम की प्रकृति और भौगोलिक स्थिति के आधर पर प्रति दिन 105 रुपये से 210 रुपये तक होगी. इसका प्रभाव श्रमिकों के न्यूनतम वेतन पर भी होगा. परिवर्तनीय महंगाई (VDA) भत्ता सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते की तरह ही होता है.

सरकार की संशोधित वेतन अधिसूचना रेलवे प्रशासन, तेल क्षत्रों, प्रमुख बंदरगाहों, खादानों और भारत सरकार द्वारा सभी निगमों से जैसे प्रतिष्ठानों पर लागू होगी. इसका लाभ सभी संविदा और कैजुअल श्रमिकों को भी मिलेगा.

Also Read: लॉकडाउन में घट गई है कमाई, कट रही है सैलरी, जानिए जीरो इनवेस्टमेंट कर कैसे बढ़ा सकते हैं इनकम

इससे कुल मिलाकर श्रमिकों को 2000 से 5000 रुपये प्रति महीने का लाभ होने की उम्मीद है. जबकि अकुशल खादान श्रमिकों को 431 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मिलेंगे. जो श्रमिक भूमिगत खदानों में काम करने हैं उन्हें प्रतिदिन 539 रुपये की दर से VDA का लाभ मिलेगा. इसके अलावा खदान में काम करने वाले कुशल श्रमिकों को 752 और भूमिगत खदान में काम करने वालें श्रमिकों को 840 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से VDA का लाभ मिलेगा.

कृषि क्षेत्र और भवन निर्माण क्षेत्र में काम करनेवालें श्रमिकों के VDA में भी संशोधन किया गया है. श्रम मंत्रालय ने कहा है कि स्वीपिंग और सफाई कर्मचारियों के अलावा वार्ड एंड वाच और लोडिंग और अनलोडिंग का काम करने वाले श्रमिक भी वेतन संशोधन के हकदार हैं.

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि एक अप्रैल 2021 से VDA दरों को अधिसूचित और संशोधित किया गया है. वीडीए में बढ़ोतरी से कोरोना काल में आर्थिक संकट का सामना कर रहे मजदूरों को लाभ मिलेगा. सरकार ने जानकारी दी है कि औसत उपभओक्ता मुल्य सूचकांक के आधार पर वीडीए को संशोधित किया गया है. मंत्रालय ने जुलाई से दिसंबर 2020 के महीनों के बीच की औसत उपभोक्ता मुल्य सूचकांक के आधार मानते हुए वीडीए को संशोधित किया है.

Also Read: सावधान! ”प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना” के जरिये धोखाधड़ी कर रहे ठग, …जानें क्या है मामला?

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें