Palamu Corona Update Today पलामू : पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर प्रखंड स्थित खरगड़ा पंचायत में पिछले 15 दिनों के अंदर 15 लोगों की मौत हुई है. गांववालों के अनुसार मरनेवालों की उम्र 40 वर्ष या उससे अधिक है. मौत किस बीमारी से हुई, यह स्पष्ट नहीं है. पर मरनेवाले लोगों में कोरोना जैसे लक्षण थे.
चूंकि गांव के लोग कोरोना जांच कराने में परहेज करते हैं, इसलिए इसके वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है. खरगड़ा पंचायत के मुखिया नागेंद्र मेहता पिछले दो सप्ताह के दौरान 15 लोगों की मौत होने की पुष्टि करते हैं.
मुखिया बताते हैं कि यहां की आबादी लगभग 5500 है, जबकि तीन राजस्व ग्राम है़ं उन्होंने बताया कि पंचायत के केवाल गांव में चार, चेचरिया में पांच, खरगड़ा गांव में दो और सजवन सलेमपुर गांव में चार लोगों की मौत हुई है. बावजूद इसके कोरोना को लेकर पंचायत के गांवों के लोगों के बीच जागरूकता नहीं है.
इस कारण कोरोना का टीका लेने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. खरगड़ा पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र भी नहीं है़ लोगों को इलाज के लिए हैदरनगर जाना पड़ता है. आज भी पंचायत में बुखार, सर्दी-खांसी से कई लोग पीड़ित है़ं बीमार पड़ने के बाद भी लोग अस्पताल नहीं आना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि अस्पताल में जाने के बाद उन्हें कोविड की जांच करानी पड़ेगी. पॉजिटिव निकलने पर अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा. इस भय से गांव में रह कर ही झोलाछाप डॉक्टर से अपना इलाज कराते हैं.
सही समय पर इलाज शुरू नहीं होने के कारण लोग असमय काल के गाल में समा जा रहे हैं. इस तथ्य को पंचायत के मुखिया भी स्वीकार करते हैं. कहते हैं विभिन्न स्तरों से लगातार कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मगर ग्रामीण कोविड जांच और वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. फिलहाल प्रखंड विकास पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की पहल पर संयुक्त रूप से गांव में घर-घर सर्वे का कार्य चल रहा है़
पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडल में कोरोना पांव पसार रहा है. गांव से जो रिपोर्ट मिल रही है, उसके मुताबिक 25 अप्रैल से 10 मई के बीच हर पांच हजार की आबादीवाली पंचायतों में पांच से आठ लोगों की मौत हुई है़
हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र की आबादी : 3 लाख 25 हजार
कोरोना जांच : 21763
संक्रमित : 1067
स्वस्थ : 854
एक्टिव केस : 213
वैक्सीनेशन : 32058
जिनकी मौत हुई, उनकी उम्र 40 वर्ष या उससे अधिक
पंचायत में बुखार, सर्दी खांसी से कई लोग पीड़ित हैं
लोग अस्पताल नहीं आना चाहते झोलाछाप डाॅक्टर से करा रहे इलाज
नीम-हकीम के चक्कर में पड़ कर जान गंवा रहे लोग
जांच के डर से लोग नीम-हकीम के चक्कर में पड़ कर भी जान गंवा रहे हैं. खरगड़ा पंचायत में 15 से अधिक जिन लोगों की मौत हुई है, उसमें अधिकतर लोगों की उम्र 40 से अधिक थी. वे लोग हृदय रोग, सीओपीडी और मधुमेह से पीड़ित थे. लगातार जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी ग्रामीण वैक्सीन लेने और जांच कराने नहीं आ रहे हैं. इससे परेशानी हो रही है. डॉ अशोक कुमार
चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हैदरनगर
Posted By : Sameer Oraon