पटना. पिछले 24 घंटे में राज्य में 5154 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जो 37 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले इससे कम 14 अप्रैल को 4787 नये पॉजिटिव पाये गये थे. अगले दिन 15 अप्रैल को नये केस की संख्या बढ़कर 6133 हो गयी थी.
पटना जिले में सर्वाधिक 981 नये संक्रमित मिले. इधर राज्य में पिछले 24 घंटे में एक लाख 25 हजार 11 सैंपलों की जांच की गयी. इस तरह संक्रमण दर और घट कर 4.12% रह गयी है. वहीं, 10,151 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 98 की मौत हाे गयी. रिकवरी दर बढ़ कर 92.12% हो गयी है, जबकि एक्टिव केस घट 49311 हो गयी है.
कैमूर जिले में एक भी नये केस नहीं मिला है, जबकि 17 जिलों में नये संक्रमितों की संख्या 100 से कम रही. इनमें शेखपुरा में 17, जहानाबाद में 18, भोजपुर में 24, अरवल में 27, रोहतास व लखीसराय में 25-25, जमुई में 33, नवादा में 37, बक्सर में 38, बांका में 66, शिवहर में 75, सारण में 77, खगड़िया में 82, सीतामढ़ी में 85, मधेपुरा में 87 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.
पश्चिम चंपारण में 89 और औरंगाबाद में 96 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा दरभंगा में 376, मुजफ्फरपुर में 259, गोपालगंज में 229, बेगूसराय में 199, समस्तीपुर में 194, गया में 185, कटिहार में 173, मधुबनी में 174, पूर्णिया में 171 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.
सहरसा में 149, भागलपुर में 141, सीवान में 135, अररिया में 130, नालंदा में 129, किशनगंज व सुपौल में 121-121, पूर्वी चंपारण व मुंगेर में 117-117 और वैशाली में 116 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा अन्य राज्यों के 36 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.