-
ऑल टाइम हाई से 7600 रुपये सस्ता हुआ सोना
-
चांदी के भाव में भी आई कमी
-
सोने-चांदी में निवेश का बेहतरीन मौका
Gold Rate, Silver Rate Latest Update, 21 May 2021: अगर आप सोने-चांदी में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है. क्योंकि एक बार फिर पीली धातु के दाम गिर गये हैं. इस हफ्ते में यह तीसरी बार है जब सोने की कीमतों में गिरावट आई है. शादी ब्याह के इस मौतम में सोने-चांदी के दाम बढ़ जाते है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण खरीदारी कम हो रही है इसलिए सोने चांदी के दाम में गिरावट आ रही है.
बीते दिन भी आई थी गिरावटः इससे पहले गुरुवार को भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई थी. सर्राफा बाजार में सोना 76 रुपये की गिरावट के साथ खुला. 48,598 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) के स्तर पर खुला. इधर, गुरूवार को चांदी के रेट में गिरावच दर्ज की गई. चांदी 175 रुपये कि गिरावट के साथ 72,199 रुपये प्रति किलो (Silver price today) के स्तर पर खुली. वहीं, प्रति किलो 475 रुपये सस्ती होकर 71575 रु पर पहुंच गई.
एमसीएक्स पर सोनाः गुरुवार को एमसीएक्स पर वायदा सोना 170 रुपये की गिरावट के साथ 48544 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि बंद होते होते सोने के कारोबार में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन, 21 मई शुक्रवार को एक बार फिर सोने में गिराट देखी जा रही है. वहीं जानकारों का कहना है कि वायदा सोने में गिरावट जारी रहेगी.
ऑल टाइम हाई से इतना सस्ता हुआ सोनाः भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सोने के दाम में लगातार गिरवट देखने को मिल रही है. अभी 24 कैरेट सोने का भाव 47 हजार प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में देखा जाए तो ऑल टाइम हाई से करीब सोना 7600 रुपये से ज्यादा सस्ता हो गया है. साल 2020 के अगस्त महीने में सोने का भाव बढ़कर 56,200 रुपये का ऑल टाइम हाई को छू रहा था.
चांदी के भाव में भी गिरावटः सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में गिरावट का दौर जारी है. जुलाई के वायदा कारोबार से चांदी में 550 रुपये की गिरावट आ गई है. चांदी अपने ऑल टाइम हाई से 8230 रुपये सस्ती हो गई है.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.