Swapn Shastra : व्यक्ति के जीवन में सपनों की दुनिया का बहुत ही महत्व है. सपने हमें निकट भविष्य का ज्ञान कराता है. सपना जीवन में आने वाली दुख-सुख, तकलीफ, परेशानी और धन-वैभव और ऐश्वर्य आदि के बारे में संकेत देता है. कुछ ऐसे सपने होते हैं जो हमें सुख और धन आदि मिलने की ओर संकेत करते हैं. सपने में हम कहीं भी जा सकते है और कुछ भी देख सकते हैं. हम सुबह उठने के बाद रात के सपने को एक कहानी मानकर भूल जाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि सभी सपने व्यर्थ नहीं होते. रात में देखा हुआ सपने सच भी होते है. आइए जानते है ऐसे ही कुछ सपने जो देखने के बाद धन लाभ होता है…
-
सपने में आपको हरे-भरे पेड़ पौधे, बगीचा दिखाई दे तो इसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसा कुछ दिखे तो समझिए कि धन लाभ होगा.
-
सपने में अगर नेवला दिखाई देता है तो इसे काफी शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसके मायने हैं कि जल्द ही आपको सोने चांदी आदि आभूषण मिल सकते हैं.
-
शंख भगवान नारायण धारण करते हैं और इसे मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है. शंख की उत्पत्ति भी समुद्र मंथन के दौरान हुई थी. आपको स्वप्न में शंख की ध्वनि सुनाई दे तो समझिए मां लक्ष्मी और नारायण दोनों का आशीर्वाद आपको मिल गया है. जल्द ही घर में सुख-समृद्धि आपके द्वार पर होगी.
-
आप खुद को किसी पेड़ पर चढ़ते हुए देखते हैं तो ये आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने का संकेत है. वहीं, फलों से लदा हुआ पेड़ धन और समृद्धि का संकेत देता है.
-
सफेद चींटियों का दिखना शुभ होता है. इसके अलावा मृत चिड़िया का दिखाई देना भी काफी अच्छा माना जाता है. ये अचानक कोई धन मिलने का संकेत देते हैं.
-
आप लाल रंग की साड़ी में किसी स्त्री को देखें तो समझ लीजिए मां लक्ष्मी ने आपको दर्शन दिए हैं. अब जल्द ही आप पर माता की कृपा बरसेगी.
-
आप शुक्रवार की रात किसी लड़की को सिक्का देते हुए देखें तो समझ लें कि जल्द ही आपके द्वार पर मां लक्ष्मी आने वाली हैं.
Posted by: Radheshyam Kushwaha