बिहार में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच सियासी वार और पलटवार जारी है. वहीं सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य का ट्वीट खूब चर्चा में है. रोहिणी ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बयान पर निशाना साधा था. ट्वीट पर विवाद के बीच रोहिणी ने ऑन रिकॉर्ड बिहार सरकार पर अटैक की है.
हिंदी टीवी चैनल एबीपी न्यूज से बात करते हुए रोहिणी ने कहा है कि उन्होंने जो भी ट्वीट किया है, वो सही है. उन्होंने आगे कहा कि मैं राजनीति में नहीं हूं, लेकिन अगर कोई शख्स मेरे परिवार के बारे में या मेरी बहनों के बारे में कुछ कहेगा तो, मैं उसे बिल्कुल नहीं छोड़ूंगी.
रोहिणी आचार्य ने बिहार में कोरोनावायरस के बढ़ते केस के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. रोहिणी ने कहा कि सरकार कोरोना को कंट्रोल करने में पूरी तरह से फैल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार को जब काम करना था, तो उस समय कोरोना खत्म करने का ऐलान कर दिया.
बता दें कि सुशील मोदी के लालू यादव बेटी को लेकर किए गए ट्वीट के जवाब में रोहिणी ने कहा, ‘खबरदार आज के बाद तू या तेरे भोपु मेरे या मेरी बहनो के बारे में बोले ना तो समझ लेना, जा कर अपनी सो कॉल्ड प्रोफेसर बीवी (पता है कैसे बनी ) से पूँछ लेना की बेटियों से कैसे बात किया जाता है?’ लालू यादव की बेटी के इस ट्वीट पर काफी विवाद हुआ.
सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के सरकारी आवास को कोविड केयर बनाए जाने पर तंज कसते हुए कहा, ‘तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएँ क्यों नहीं ली गईं? यदि राजद नेतृत्व में गरीबों की सेवा के लिए तत्परता और गंभीरता होती, तो अस्पताल शुरू करने के लिए पहले सरकार से अनुमति ली जाती और उसके मानकों का पालन किया जाता.’
Posted By: Avinish kumar mishra