पटना. पटना में कोरोना का कहर कम हो रहा है. नये मरीज कम मिल रहे हैं, वहीं कोरोना से मात देनेवालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हो रहा है. पटना के मुख्य तीन अस्पतालों में पिछले 24 घंटे के दौरान 24 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. वहीं कई मरीज ठीक होकर घर वापस गये हैं.
पटना एम्स में गुरुवार को 12 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक मनेर की 61 वर्षीय लगनमती, नालंदा के 65 वर्षीय सतेंद्र कुमार, पूर्वी चंपारण के 40 वर्षीय रविकांत कुमार, जहानाबाद के 59 वर्षीय नरेंद्र शर्मा, छज्जुबाग के 75 वर्षीय आशीष बनर्जी, चैनपुरा के 61 वर्षीय अशोक कुमार पांडेय, मधुबनी के 74 वर्षीय शिवांद दास, पटना की 70 वर्षीय बुआबती देवी मौत कोरोना से हो गयी.
वही, नौबतपुर के 45 वर्षीय गणेश राम, भोजपुर के 56 वर्षीय उमा शंकर शर्मा, मध्य प्रदेश के 56 वर्षीय मोहन लाल झरिया और मुजफ्फरपुर के 67 वर्षीय अमरेंद्र कुमार चौधरी की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 17 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 11 मरीज हैं. एम्स में 28 लोगों ने कोरोना को मात दे दी.
गुरुवार को शहर के पीएमसीएच में चार मरीजों जबकि आइजीआइएमएस में तीन मरीजों की मौत कोरोना से हो गयी. पीएमसीएच में पटना की 45 साल की नजिया खातून, 59 साल की तारा देवी, 83 साल की अर्पणा चक्रवर्ती और आरा के 56 साल के सुदामा राम की मौत हो गयी.
पीएमसीएच में अब तक 298 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं, आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि आइजीआइएमएस में 186 मरीज ऑक्सीजन पर हैं, जबकि 70 मरीज आइसीयू और 50 वेंटिलेटर पर भर्ती हैं. पांच मरीजों की तबियत ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया.
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. अस्पताल में बुधवार की रात तीन और गुरुवार को दो मरीजों की मौत हो गयी. मृतकों में सारण की 65 वर्षीय राधा देवी, हरिपुर समस्तीपुर के 78 वर्षीय नागेंद्र झा, न्यू पुलिस लेन पटना की 53 वर्षीय शंकुतला पांडे, सीवान के 40 वर्षीय राम उदय सिंह और सुपौल के 50 वर्षीय रंजीत कुमार साह शामिल हैं.
Posted by Ashish Jha