21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के गोमिया में वज्रपात से पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल, विधायक डॉ लंबोदर महतो पहुंचे हॉस्पिटल

Jharkhand news (ललपनिया/गोमिया, बोकारो) : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र स्थित चुट्टे पंचायत के चैयाटांड ग्राम में गुरुवार को मनरेगा कूप निर्माण स्थल में वज्रपात होने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी, वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में पति-पत्नी सहित एक अन्य महिला शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो घायलों को देखने हॉस्पिटल पहुंचे, वहीं पूर्व विधायक माधव लाल सिंह और झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बोकारो डीसी से बात कर मृतक के परिजन और घायलों को मुआवजा संबंधी बात की.

Jharkhand news (ललपनिया/गोमिया, बोकारो) : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र स्थित चुट्टे पंचायत के चैयाटांड ग्राम में गुरुवार को मनरेगा कूप निर्माण स्थल में वज्रपात होने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी, वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में पति-पत्नी सहित एक अन्य महिला शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो घायलों को देखने हॉस्पिटल पहुंचे, वहीं पूर्व विधायक माधव लाल सिंह और झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बोकारो डीसी से बात कर मृतक के परिजन और घायलों को मुआवजा संबंधी बात की.

इस घटना में तुलसी महतो (55 वर्ष) तथा पत्नी पुनकी देवी (45 वर्ष) दोनों पति-पत्नी हैं जो चुट्टे पंचायत के निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य राजू महतो के माता-पिता थे. इसके अलावा तीसरा मृतक महिला का नाम कौशल्या देवी (45 वर्ष) है. वहीं, दडरा गांव के विशेश्वर महतो (55 वर्ष), डुमी सिंह (52 वर्ष), किशुन सिंह(55 वर्ष) तथा ललन सिंह (52 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है. सभी घायलों का इलाज गोमिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चैयाटाड गांव में गुरुवार की दोपहर करीब 4 बजे हल्की बारिश के साथ व्रजपात हो गया. इस दौरान मनरेगा कूप निर्माण में लगे तुलसी महतो व पुनकी देवी व एक अन्य विधवा महिला कौशल्या देवी इसकी चपेट में आ गयी तथा घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. जबकि अन्य चार मजदूर व ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये.

Also Read: 2 जून तक झारखंड वापस आ सकते हैं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, चेन्नई के MGM हॉस्पिटल से मिली छुट्टी

इधर, घटना की सूचना पाते ही गोमिया के विधायक डॉ लबोदर महतो अपने कार्यकर्ताओ के माध्यम से सभी मृतक और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और फिर विधायक श्री महतो भी अस्पताल पहुंच कर सभी शोकाकुल परिवार को इस दु:ख की घड़ी में धैर्य व ढांढस बंधाया. वहीं, मृतकों के पाेस्टमार्टम के लिए डीसी से बात कर व्यवस्था करायी जबकि सभी घायलों को बेहतर इलाज कराने की बात कही.

घटना पर शोक जताते हुए विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है तथा जो भी घायल हैं सभी को आपदा प्रबंधन के तहत जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जायेगा. मौके पर बीडीओ कपिल कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हलन वारला, आजसू के जगदीश महतो, राजू महतो, भुनेश्वर महतो, बिपिन कुमार आदि उपस्थित थे.

दूसरी ओर घटना की सूचना पर पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने अपने कार्यकर्ताओ को अस्पताल भेज घटना व इलाज की जानकारी लेकर बोकारो डीसी से बात की. घटना पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पाडेय, पूर्व विधायक माधव लाल सिंह, पूर्व विधायक योगेन्द्र महतो, सामाजिक कार्यकर्ता महादेव महतो, उपेंद्र महतो, पूर्व मुखिया रियाज ने शोक जताया है. घटना के बाद से चैयांटाड व दडरा में मातम पसर गया है.

Also Read: बोकारो के असनापानी गांव में आज तक नहीं पहुंची मूलभूत सुविधा, बिजली और सड़क को तरसते ग्रामीण, नहीं ले रहा कोई सुध

वहीं दूसरी ओर, झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने गोमिया में वज्रपात से हुई पति- पत्नी समेत 3 की मौत और 4 घायलों के संबंध में बोकारो डीसी से बात की. मंत्री श्री पत्रलेख ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि तथा घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मृतक एवं घायल सभी ग्रामीण किसान थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें