वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आईपीएल 2021 के बायो बबल को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बायो बबल का स्पष्ट तौर पर उल्लंघन हुआ था.
केन ने कहा, भारत में कोरोना के केस जिस तरह से बढ़ रहे थे और जिस तरह से चुनौतियां सामने आ रही थी, काफी दिल दहला देने वाली थी.
केन ने माना कि बायो बबल में सभी खिलाड़ियों का अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा था. टूर्नामेंट के पहले चरण में सभी चीजें सामान्य थीं, लेकिन बाद में निश्चित रूप से बायो बबल का उल्लंघन किया गया था. जिस कारण से खतरा बढ़ गया.
उन्होंने कहा, आईपीएल 2021 को स्थगित करने का फैसला सही था. ऐसी स्थिति में टूर्नामेंट को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था. उन्होंने कहा, आईपीएल में सब सामान्य चल रहा था. हम टूर्नामेंट को इंज्वाय कर रहे थे, लेकिन बायो बबल के अंदर जब खिलाड़ी संक्रमित होने लगे तो काफी कुछ बदल चुका था. बायो बबल भंग हो चुका था.
Also Read: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
गौरतलब है कि बायो बबल में खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीसीसीआई ने 4 मई को आपात बैठक बुलाकर आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के स्थगित कर दिया. उसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को 13 दिनों के कोरेंटिन में मालदीव भेज दिया गया. जहां से सभी खिलाड़ी चार्टर्ड प्लेन से अपने-अपने देश लौटे.
फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंच चुकी है, जहां उसे इंग्लैंड से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. उसके बाद 18 जून से 22 जून तक भारत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra